मानदेय नहीं दिया तो दिल्ली में धरना देंगे

वित्तविहीन शिक्षकों ने किया डीआइओएस दफ्तर पर धरना अब सात जनवरी को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 01:17 AM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 01:17 AM (IST)
मानदेय नहीं दिया तो  दिल्ली में धरना देंगे
मानदेय नहीं दिया तो दिल्ली में धरना देंगे

संवाद सहयोगी, हाथरस : माध्यमिक शिक्षा परिषद के वित्तविहीन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का मानदेय सरकार ने खत्म कर दिया है। मानदेय पुन: जारी कराने के लिए मंगलवार को वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना पद्रर्शन किर अपनी बात रखी। इस दौरान बरेली व लखनऊ के शिक्षक विधायक भी मौजूद रहे।

पिछली सरकार में वित्तविहीन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को मानदेय दिया जाता था, लेकिन सरकार के बदलते ही शिक्षकों के मानदेय को खत्म कर दिया गया। पिछले काफी समय से वित्तविहीन शिक्षक मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे है। मंगलवार को वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि उनको पुन: मानदेय दिया जाए। वरना सात जनवरी 2019 को जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में बतौर अतिथि शिक्षक विधायक लखनऊ व बरेली उमेश द्विवेदी, संजय मिश्र तथा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्र मौजूद रहे। सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन डीआइओएस सुनील कुमार को दिया गया। वही प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर अरुण कुमार ¨सह को शिक्षकों ने सौंपा। धरना-प्रदर्शन में संयोजक आर पी शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, नरेंद्र ¨सह यादव, कपिल कुमार, शशांक पाराशर, लोकेश दीक्षित, राजेश शर्मा, सत्यपाल ¨सह, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पी के शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी