कुश्ती दंगल के पांच बड़े मुकाबले बराबरी पर छूटे

हाथरस के दाऊजी मेले में दंगल के दूसरे दिन दिखे उम्दा दांव-पेच दमखम का मेला रविवार रात पांच दर्जन कुश्तियां हुई, कई रोचक मुकाबले दिखे सिकंदाराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह ने मिलवाए पहलवानों के हाथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:58 PM (IST)
कुश्ती दंगल के पांच बड़े मुकाबले बराबरी पर छूटे
कुश्ती दंगल के पांच बड़े मुकाबले बराबरी पर छूटे

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज के छह दिवसीय विराट बुर्ज कुश्ती दंगल के दूसरे दिन देर रात तक पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए। कुश्ती के पांच बड़े मुकाबले देखने को मिले, मगर इनमें हार-जीत का फैसला नहीं हो सका।

दंगल के दूसरे दिन की आखिरी कुश्ती 51 हजार रुपये व गुर्ज इनाम की थी जो हरिओम पहलवान तिरवाया व संजय पहलवान अखाड़ा नीलू उस्ताद झज्जर के बीच हुई। यह बराबरी पर छूटी। इस कुश्ती में पहलवानों का हाथ दंगल संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. उमाशंकर शर्मा व दंगल संयोजक डॉ.अविन शर्मा ने मिलवाया। इससे पूर्व 41 सौ रुपये की कुश्ती विवेक पहलवान, दाऊबाग (हाथरस) व मोहित पहलवान, पवन व्यायामशाला, हाथरस के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। 51 सौ रुपये की कुश्ती शेखर पहलवान, दाऊबाग व दिग्गा पहलवान (दिल्ली) के मध्य हुई, जो बराबर पर छूटी। 11 हजार रुपये की कुश्ती हरकेश पहलवान, अखाड़ा सादाबाद व मोनू पहलवान, दिल्ली के बीच हुई। यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। इस कुश्ती में पहलवानों का हाथ सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र ¨सह राणा व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने मिलवाया। 21 हजार रुपये की कुश्ती नरेंद्र, तुरसैन अखाड़ा, अफोया व सचिन पहलवान अलीगढ़ के मध्य हुई, जो बराबरी पर छूटी। रविवार की रात कुल पांच दर्जन कुश्तियां हुईं।

दंगल में दूसरे दिन प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख अमर ¨सह पांडेय, दंगल सह संयोजक चौधरी श्यामसुंदर ¨सह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर ¨सह परमार, सादाबाद नगर पंचायत चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चौधरी चंद्रवीर ¨सह, धीरज पांडेय, पवन गौतम, संजय शर्मा, अनुराग शर्मा, विपिन लवानिया, आयुष शर्मा, शैलेंद्र प्रधान, श्याम प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी