हीरो बाइक के शोरूम में लगी आग, चार दर्जन बाइकें जलीं

संसू हाथरस सिकंदराराऊ नगर के जीटी रोड पर स्थित मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी में बुधवार को तब अफरा-तफरी मच गई जब हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में शॉर्ट सर्किट के चलते हुए आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि शोरूम में रखी चार दर्जन से अधिक बाइकें जलकर नष्ट हो गईं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:08 AM (IST)
हीरो बाइक के शोरूम में लगी  आग, चार दर्जन बाइकें जलीं
हीरो बाइक के शोरूम में लगी आग, चार दर्जन बाइकें जलीं

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ नगर के जीटी रोड पर स्थित मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी में बुधवार को तब अफरा-तफरी मच गई, जब हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में शॉर्ट सर्किट के चलते हुए आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि शोरूम में रखी चार दर्जन से अधिक बाइकें जलकर नष्ट हो गईं। शोरूम से उठते धुएं को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना दमकल को दी गई। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग के विकराल स्वरूप को देखते हुए हाथरस से चार दमकलें और आईं तब आग बुझी।

नौरंगाबाद पूर्वी निवासी वीरेंद्र कुमार की हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी का शोरूम एवं वर्कशॉप कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर जीटी रोड पर रेलवे क्त्रॉसिंग के निकट है। बुधवार की शाम को साढ़े चार बजे शोरूम की दूसरी मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। धीरे-धीरे शोरूम में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शोरूम में खड़ी चार दर्जन से अधिक बाइकें आग की चपेट में आने से जल गईं। सूचना पाकर कोतवाली के क्त्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने फायर ब्रिगेड को बताया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से शोरूम स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल शॉट सर्किट से घटना बताया जा रहा है।

सीओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है।

chat bot
आपका साथी