छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेना होगा:एसपी

पुलिस लाइंस के मनोरंजन कक्ष में डीएम व एसपी ने ली बैठक जोनल सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:00 AM (IST)
छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेना होगा:एसपी
छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेना होगा:एसपी

संवाद सहयोगी, हाथरस : पंचायत चुनाव को लेकर लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थों को निर्देश देकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई जा रही है। मंगलवार को पुलिस लाइंस के मनोरंजन कक्ष में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीएम, एसपी और राज्य निर्वाचन आयोग से आए पर्यवेक्षण अधिकारी ने चुनाव को लेकर विस्तार से अधिकारियों को समझाया। सभी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर यदि कोई भी समस्या है तो सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस अधिकारी को ही सूचना मिलती है। इसलिये एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। कोई भी अप्रिय सूचना मिलने पर जल्द से जल्द सम्बंधित बूथ पर पहुंचकर समस्या का निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण कराए। सभी छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तुरंत ही उच्चाधिकारियों को भी दें। दिव्यांग, बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए मतदान स्थलों पर अतिरिक्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान केंद्रों में संवेदनशीन/अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोरोना को लेकर ध्यान रखें कि कहीं भीड़-भाड़ न होने पाए। बूथ पर भीड़ भाड़ होने पर पूरी गंभीरता दिखाएं एवं चुनाव के दौरान शासन द्वारा जारी की गई कोरोना की गाइड लाइन का पूरा पालन कराएं। इसके साथ ही सभी को मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करते हुए चुनाव आयोग द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम रमेश रंजन ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी के पीआरओ एसपी सिंह ने अधिकारियों को चुनाव संबंधी बुकलेट प्रदान की गयी । बैठक के दौरान चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी घनश्याम सिंह (राज्य निर्वाचन आयोग), अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अंजलि गंगवार, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/चुनाव शैलेंद्र वाजपेयी, प्रभारी चुनाव सैल वीपी गिरि, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी