वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में चेन पुलिग से घंटों लगा जाम

दोपहर बारह बजे सिटी स्टेशन के पास की इंजन के ब्रेक हुए जाम ब्लर्ब तालाब चौराहा व सासनी गेट रेलवे फाटक पर खड़ी रही ट्रेन पूरे शहर में दिखा जाम का असर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 04:01 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:07 AM (IST)
वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में  चेन पुलिग से घंटों लगा जाम
वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में चेन पुलिग से घंटों लगा जाम

जागरण संवाददाता, हाथरस : गुरुवार दोपहर यहां से गुजर रही वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में की गई चेन पुलिग के कारण शहर को घंटों जाम से जूझना पड़ा। तेज रफ्तार ट्रेन के अचानक रुकने से उसके ब्रेक में खराबी आ गई, जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ रही थी। आधा घंटा के बाद ट्रेन रवाना हो सकी, मगर दो क्रॉसिंग पर लगे जाम के खुलने में कई घंटे लग गए। शहर के तीनों प्रमुख चौराहों पर जबरदस्त जाम रहा।

वाराणसी से जोधपुर के बीच चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस (14853) को इन दिनों फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा होकर डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन वैसे इटावा, शिकोहाबाद, टूंडला, आगरा होकर जोधपुर जाती है। गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे यह ट्रेन हाथरस सिटी स्टेशन से गुजर रही थी। कासगंज के बाद हाथरस सिटी पर इसका स्टॉपेज नहीं है। ट्रेन के न रुकने पर किसी ने चेन पुलिग कर दी। तेज रफ्तार ट्रेन अचानक रुक गई। यह ट्रेन बागला कॉलेज व तालाब चौराहा रेलवे फाटक पार करने से पहले ही बीच में रुक गई। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों को झटका लगा। आरपीएफ व जीआरपी सक्रिय हो गई, लेकिन चेन पुलिग करने वाले का पता नहीं चल सका। चालक ने ट्रेन आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तेज रफ्तार होने से अचानक रुकने के कारण ब्रेक जाम हो गए थे तथा इंजन के पहियों से चिपक गए थे। इस वजह से धुआं भी निकल रहा था। ट्रेन बागला कॉलेज व तालाब चौराहा रेलवे फाटक पर थी। आमतौर पर बंद फाटक से निकलने वाले दुपहिया वाहन भी नहीं निकल सकते थे। पैदल जाने वाले लोग भी इस डर से नहीं निकल सके कि कहीं अचानक ट्रेन चल न दे। इसी कारण सासनी गेट चौराहा, तालाब व इगलास अड्डा चौराहा पर जबरदस्त जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

तकनीकी कमी को दूर करने में रेलवे के कर्मचारियों को आधा घंटा लग गया। ट्रेन 12.30 पर मथुरा जंक्शन के लिए रवाना हो सकी। इसके बाद फाटक खुले, लेकिन जाम खुलने में काफी समय लगा। कई घंटे तक वाहन रेंगते रहे। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका असर शहर के बाजारों में भी देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी