कैंटर ने तोड़ा विद्युत खंभा, 90 गांवों की बिजली ठप

हाथरस सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित जगदंबा होटल के पास सोमवार को दोपहर में एक कैंटर रोड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 06:24 AM (IST)
कैंटर ने तोड़ा विद्युत खंभा, 90 गांवों की बिजली ठप
कैंटर ने तोड़ा विद्युत खंभा, 90 गांवों की बिजली ठप

हाथरस : सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित जगदंबा होटल के पास सोमवार को दोपहर में एक कैंटर रोडवेज बस की टक्कर लगने पर अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई, जिससे विद्युत खंभा टूट गया। हादसे में दंपती समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भेजा, जहा से अलीगढ़ रेफर कर दिए। इधर, बिजली का खंभा टूटने से पाच बिजली घरों से जुड़े 90 गावों की आपूर्ति ठप हो गई।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रजानगर निवासी लियाकत अली पुत्र अली शेर सोमवार को दोपहर में मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के गाव मदगरपुर से शादी समारोह में से भाग लेकर परिवार समेत कैंटर गाड़ी से वापस लौट रहे थे। जैसे ही कैंटर एटा रोड स्थित रेलवे स्टेशन के सामने पहुंची तभी सिकंदराराऊ की ओर से जा रही एक रोडवेज बस ने कैंटर में टक्कर मार दी, जिसके कारण कैंटर चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर लगे हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और विद्युत पोल धराशाही हो गया। हादसे में शाकिर (22) पुत्र शेर मोहम्मद नगला पटवारी अलीगढ़, मोहम्मद अली पुत्र शराफत अली निवासी क्वार्सी बाइपास अलीगढ़, लियाकत अली व उनकी पत्नी बिलकिश निवासी रजानगर थाना क्वार्सी अलीगढ़ घायल हो गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहा से सभी को डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। इधर, विद्युत पोल के धराशाही होने से पोरा, पुरदिलनगर, भिसी मिर्जापुर, नगला वीरसहाय, बरई शाहपुर बिजलीघरों से जुड़े करीब 90 गावों की आपूर्ति ठप हो गई। गनीमत रही गाड़ी में करंट नहीं उतरा नहीं तो गंभीर हादसा हो जाता। एसडीओ देवेंद्र कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीओ ने बताया कि पांच बिजलीघरों से जुड़े करीब 90 गावों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत कर्मचारियों की टीम को लगा दिया गया है। देररात तक आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी