प्रभारी मंत्री के सामने भाजपाइयों ने गिनार्इं समस्याएं

फोटो-15 16 रूबरू -भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री ने ली बैठक समस्याएं भी सुनीं -केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने का निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 12:43 AM (IST)
प्रभारी मंत्री के सामने भाजपाइयों ने गिनार्इं समस्याएं
प्रभारी मंत्री के सामने भाजपाइयों ने गिनार्इं समस्याएं

संवाद सहयोगी, हाथरस: भाजपा कार्यालय बैनीराम बाग पर जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के छविचित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से जिले की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिसमें जिले के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन लापरवाही, बिजली कटौती, जर्जर सड़क आदि विभिन्न समस्याओं के के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। कहा कि हमें अपने राजनीतिक जीवन के साथ-साथ सार्वजनिक कार्य भी करने चाहिए। साथ ही कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने का कार्य करना चाहिए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व संचालन डॉ. एसवीएस चौहान ने किया। बैठक में सदर विधायक हरी शंकर माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, पूर्व सांसद बंगाली सिंह, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप सिंह, कुसमा देवी मदनावत, रामवीर परमार, आचार्य महेंद्र सिंह, हरीशंकर उर्फ भूरा पहलवान, देवेंद्र शर्मा, डॉ. अविन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडे व अन्य भाजपाई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी