बंबा की पटरी कटी, खेतों में भरा पानी

???? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ????????? ???, ????? ??? ???? ????, ?????? ??? ?????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 12:06 AM (IST)
बंबा की पटरी कटी, खेतों में भरा पानी
बंबा की पटरी कटी, खेतों में भरा पानी

हाथरस : मुरसान पटरी कटने से खेतों में पानी घुस गया। अचानक बंबा में पहुंचने से हुई घटना के चलते फसलें जलमग्न हो गईं। इससे आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। हाथरस रोड स्थित कलक्ट्रेट के पास से जा रहे बंबे में अचानक देर रात पानी आ गया। पानी का बहाव तेज होने से बंबे की पटरी कट गई। इससे गांव गोपालपुर, नगला गजुआ के कई किसानो के खेतों में पानी घुस गया। खेतों में आलू व गेंहू की फसल जलमग्न हो गई। किसानों का कहना है कि बंबा की काफी समय से सफाई नहीं हुई। ग्रामीण रामौतार, श्यामवीर, दाताराम ने कहा कि बंबा की पटरियां कमजोर हैं, उसके बावजूद बिना तैयारी के अचानक पानी छोड़ना सिस्टम की लापरवाही है। ग्रामीणों ने प्रशासन व सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार, लेखपाल बृजेश शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सिचांई विभाग के अफसरों को बुलाकर कटी पटरी ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। देर शाम तक ¨सचाई विभाग की टीम ने पटरी को दुरुस्त करने में लगी थी। जिसे खेत में पानी भरा था, उसमें फसल की बोआई नहीं हुई थी। मिट्टी डलवाकर बंबा की कटी हुई पटरी बंद करा दी गई है।

- अरुण कुमार ¨सह, एसडीएम सदर

chat bot
आपका साथी