कोयले वाली भट्टिंयों पर उबला बाजार

प्रदूषण के कारण भट्ठियों को बंद कराने आई पालिका की टीम से भिड़े दुकानदार हुआ हंगामा अभियान का असर नगर पालिका टीम ने भट्ठी जलाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान पुलिस की मौजूदगी में दुकानदारों से तीखी नोकझोंक से अभियान प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:27 AM (IST)
कोयले वाली भट्टिंयों पर उबला बाजार
कोयले वाली भट्टिंयों पर उबला बाजार

संवाद सहयोगी, हाथरस : नगर के बाजारों में कोयले की भट्ठी जलाने वालों को नगर पालिका की टीम कई बार चेतावनी दे चुकी है। भट्ठियां बंद नहीं हुईं तो बुधवार को नगर पालिका की टीम ने इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया। कमला बाजार में भट्ठियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दुकानदारों के साथ पालिका अधिकारियों की तीखी झड़प हो गई। भारी विरोध के चलते गुड़हाई से पहले ही टीम को अभियान रोकना पड़ा। इस दौरान साढ़े अठारह हजार रुपये जुर्माना दुकानदारों से वसूला गया।

नगर पालिका की टीम ने अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम साथ लेकर बुधवार को कोयले की भट्ठी जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान अलीगढ़ रोड स्थित गांधीपार्क से दोपहर करीब एक बजे शुरू किया गया। इस दौरान तमाम हलवाइयों के यहां कोयले की भट्ठियां जलती पाईं गईं। टीटीजेड में कोयले की भट्ठियों के बैन होने का हवाला देकर उनपर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

इसके बाद टीम कमला बाजार स्थित लक्ष्मी पन्ना मिष्ठान विक्रेता के यहां पहुंची। यहां पर कोयले की करीब दस भट्ठियां संचालित थी। इन्हें देखते ही अधिकारियों का पारा चढ़ गया। दुकानदार ने टीम से कारण पूछा और प्रतिष्ठान से बाहर जाने को कहा। पुलिस के सामने ही टीम के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। पहले तो टीम ने उनपर दस हजार रुपये का जुर्माना बताया। बाद में उनसे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला। दुकानदार का आरोप था कि शहरभर में कोयले की भट्ठियां धड़ल्ले से चल रही हैं मगर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इसके बाद वहां दुकानदार के पक्ष में भीड़ एकत्रित हो गई। नोकझोंक, हंगामा बढ़ा तो साथ चल रही पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया। पालिका की टीम में संदीप भार्गव, येशुराज शर्मा, राजीव शुक्ला, पिकी चौहान, आशीष अस्थाना, के अलावा कोतवाली सदर पुलिस की टीम शामिल थी। कचौड़ी वाले ने फेंक दिया गल्ला

कमला बाजार में एक कचौड़ी वाले के यहां कोयले की भट्ठी जलती मिली। टीम ने उसपर हजार रुपये जुर्माने की बात कही तो दुकानदार भड़क गया। उसने एक भी पैसा देने से इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं उसने अपना गल्ला उठाकर टीम के आगे पटक दिया। इसके बाद तो वहां दुकानदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। दुकानदार भेदभाव करने का आरोप पालिका की टीम पर लगाने लगे। इसके बाद नगर पालिका की टीम को वहां से खिसकना पड़ा। विरोध के चलते टीम ने यहीं अभियान खत्म कर दिया। इनका कहना है

कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई थी। उनसे जुर्माना वसूला गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। अब होली के बाद यह कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी।

-डॉ. विवेकानंद, ईओ नगर पालिका हाथरस।

chat bot
आपका साथी