अमीनों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हाथरस : वसूली के लक्ष्य को लेकर प्रताड़ित करने के विरोध में उप्र राजस्व अमीन संघ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 03:08 AM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 03:08 AM (IST)
अमीनों ने काली पट्टी  बांधकर किया प्रदर्शन
अमीनों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हाथरस : वसूली के लक्ष्य को लेकर प्रताड़ित करने के विरोध में उप्र राजस्व अमीन संघ के आह्वान पर अमीनों ने गुरुवार को तहसील सदर, सासनी व सिकंदराराऊ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप धरना स्थल पर ही वसूली कार्य निपटाए। जिलाध्यक्ष कमलेश बाबू ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अमीनों ने पहले भी पहले भी सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन दिया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वसूली के लक्ष्य को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। 13 नवंबर को तहसीलों पर एक दिवसीय धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर मांगें न मानी गईं तो 22 से 24 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे। सासनी तहसील परिसर में अमीनों ने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन द्वारा अमीन संघ की मांगों की उपेक्षा की जी रही है। इस मौके पर तहसील संघ के अध्यक्ष राजन लाल दीक्षित, शौदान ¨सह विमल, देवेन्द्र कुमार दीक्षित, महेन्द्र दीक्षित, योगेश कुमार गौतम, गौरी शंकर, कौशल कुमार आदि मौजूद थे।

ये हैं 13 सूत्रीय मांगें

सीजनल पीरियड की सेवा व अन्य लाभ जोड़ने के लिए नियमावली में व्यवस्था करने, ग्रेड वेतन 2800 करने, राजस्व संहिता 2006 के प्रावधानों में मानक का प्रावधान समाप्त करने, पात्रों को द्वितीय प्रोन्नति वेतनमान का लाभ देने, पदोन्नति पूर्व की भांति नायब तहसीलदार के पद पर बहाल करने, शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने, संवर्ग का नाम राजस्व संग्रह अधिकारी किए जाने, वसूली प्रपत्र उपलब्ध कराने व विभागीय कार्यो का प्रशिक्षण देने, प्रतिभूति का प्रावधान समाप्त करने, एसडीएम स्तर पर माह में एक बार व डीएम स्तर पर त्रैमासिक बैठक संघ के साथ करना प्रमुख मांगे हैं।

डीएम को दिया था ज्ञापन

सिकंदराराऊ : तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमीन संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश बाबू ने कहा कि जिले के उच्च अधिकारी अमीनों के प्रति सकारात्मक व सहयोगात्मक रवैया नहीं अपना रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे अमीन संघ के तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि अमीनों के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कवि भ्रमण कार्यक्रम के तहत आ रहे अमीन संघ के मंडल अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश एवं मंडल उपाध्यक्ष संतोष को समस्याओं से अवगत कराकर रणनीति बनाएंगे। इस दौरान मुशीर खान, सुरेन्द्र पाल सिंह, रहीश पाल सिंह, रामरक्ष पाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, हरीराम आदि अमीन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी