पति की हत्या के बाद पत्नी चला रही गांजा कारोबार!

राया पुलिस ने हाथरस के दो युवकों को 20 किलो गांजा के साथ पकड़ा ब्लर्ब- युवकों ने रिकू की पत्नी कुसुम व बेटों पर लगाया कारोबार चलाने का आरोप मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:17 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:17 AM (IST)
पति की हत्या के बाद पत्नी  चला रही गांजा कारोबार!
पति की हत्या के बाद पत्नी चला रही गांजा कारोबार!

जागरण संवाददाता, हाथरस : राया में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो में मथुरा से 20 किलो गांजा लाया जा रहा था। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद दूसरे दिन दो युवक गांजा हाथरस लाने के प्रयास में पकड़े गए थे। मथुरा पुलिस के अनुसार हाथरस के गांजा कारोबारी रिकू की पत्नी के लिए ये युवक गांजा लेकर जा रहे थे। राया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है तथा आरोपितों को तलाश रही है।

15 मार्च की रात राया थाना क्षेत्र में राया फाटक के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। हादसे में विष्णु निवासी रग्गा पाठक गली (हाथरस) की मौत हो गई थी। गांजा कारोबारी रहा रमन गुप्ता उर्फ रिकू का बेटा चिराग उर्फ कान्हा अपने साथी विष्णु, ममेरे भाई हनी व कार चालक आकाश निवासीगण रग्गा पाठक गली व सुनील निवासी नगला चौबे बोलेरो कार से मथुरा से हाथरस आ रहे थे। रास्ते में हुई दुर्घटना में विष्णु की मौत हो गई थी तथा चार लोग घायल हुए थे। ये लोग मथुरा से 20 किलो गांजा लेकर हाथरस आ रहे थे। दुर्घटना के दूसरे दिन 16 मार्च को रिकू के कारोबारी साथी आकाश गौतम निवासी इगलास अड्डा, रोहित निवासी रमनुपर व सनी कुमार निवासी ओड़पुरा दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा निकालने के लिए गए थे। राया फाटक पर के सहारे ही कार पड़ी थी। वहां पिछली सीट के नीचे से गांजा निकालकर ये तीनों दो बाइक पर हाथरस आ रहे थे। बिचपुरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने तीनों को दबोच लिया था। युवकों से गांजा के एक-एक किलो के 20 पैकेट बरामद किए थे।

राया एसएचओ रमेश प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि वे रिकू की पत्नी सुमन गुप्ता के लिए कारोबार करते हैं। थोक में मथुरा से गांजा लेकर आते हैं तथा हाथरस में सुमन व उसके लड़के फुटकर में बेचते हैं। पुलिस ने इस मामले में आकाश, रोहित, सनी, कुसुम, चिराग, सुनील व विष्णु के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें विष्णु की मौत हो चुकी है। राया पुलिस कुसुम, उसके बेटे चिराग व सुनील की तलाश कर रही है। रिकू की हत्या में भी

नहीं हो रही पैरवी

हाथरस : गांजा तस्कर रिकू गुप्ता 15 जनवरी की रात को घर से निकला था, जिसके बाद 18 जनवरी की शाम मेंडू में सड़क किनारे झाड़ियों में उसका शव मिला था। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे मगर नीला पड़ रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा जांच को भेजा गया। पुलिस को पूरी संभावना है कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है। इसलिए करीबियों पर पुलिस को शक है। मामले में हैरानी की बात है कि शव मिलने के बाद परिजन पैरवी के लिए थाने या अधिकारियों के पास नहीं पहुंचे, इसलिए मामला हत्या में तरमीम नहीं हो सका। इनका कहना है

गांजा कारोबारी की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कई लोग शक के दायरे में हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। रही बात गांजा कारोबार चलाने की तो गिरफ्तारी में मथुरा पुलिस की मदद की जाएगी।

-सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी हाथरस

chat bot
आपका साथी