दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहा लाखों का माल पकड़ा

दस्तावेजों से ट्रक का माल उतारकर किया जा रहा है मिलान वाणिज्य कर की सचल दल ने की है कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 01:38 AM (IST)
दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहा लाखों का माल पकड़ा
दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहा लाखों का माल पकड़ा

जासं, हाथरस : वाणिज्य कर की सचल दल इकाई ने जीटी रोड पर परचून का माल लदी एक गाड़ी पकड़ी है। यह माल दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहा था। पकड़े गए माल का दस्तावेजों से मिलान किया जा रहा है।

वाणिज्य कर की सचल दल इकाई ने सिकंदराराऊ में जीटी रोड पर चेकिग के दौरान एक गाड़ी पकड़ी। गाड़ी में खाद्य सामग्री के अलावा लोहे की पत्ती व अन्य सामान रखा हुआ था। टीम ने चालक से कागज मांगे। चालक पूरे कागज नहीं दिखा सका। इस ट्रक पर राजस्थान का नंबर है। टीम के सदस्य ट्रक को पकड़कर पुरानी कलक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय पर ले आए। यहां पर ट्रक का पूरा माल उतारकर मिलान किया जा रहा है। टीम कई बिदुओं पर जांच कर रही है। उसमें ई-वे बिल, ट्रक में लदे माल के अनुसार बिल बने हैं या नहीं। या फिर ऐसा माल तो नहीं है जिसका बिल नहीं बना है। असिस्टेंट कमिश्नर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि माल की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले ऐसा

ही पकड़ा था ट्रक

दिल्ली से पटना जा रहा परचून के माल का एक ऐसा ही ट्रक कुछ दिन पहले भी पकड़ा गया था। ट्रक में इलेक्ट्रिकल्स- इलेक्ट्रोनिक्स के अलावा आटो पा‌र्ट्स थे। इसमें 15 लाख का अघोषित माल पकड़ा गया था। इस ट्रक से 1.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया था। गांजा तस्कर गिरफ्तार

संसू, हसायन : कोतवाली पुलिस ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर 2.200 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपना नाम राजकुमार अग्रवाल निवासी मोहल्ला दखल, हसायन बताया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी