लोस चुनाव के लिए 375 छोटे वाहन अधिग्रहीत

वाहन स्वामियों को भेजे गए नोटिस आज उपलब्ध कराने होंगे वाहन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 01:38 AM (IST)
लोस चुनाव के लिए 375 छोटे वाहन अधिग्रहीत
लोस चुनाव के लिए 375 छोटे वाहन अधिग्रहीत

जासं, हाथरस : लोकसभा चुनावों के लिए एआरटीओ ने 375 छोटे वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है। इनके वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर सोमवार की सुबह आठ बजे तक वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित रहने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

हाथरस में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। चुनाव के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चलते जिले भर में 375 छोटे वाहनों के अधिग्रहण का आदेश सम्बन्धित वाहन मालिकों को दिया गया है। सभी छोटे वाहनों को सोमवार को प्रात: आठ बजे उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि कुल 375 छोटे वाहनों में से 250 पुलिस लाइंस तथा 125 एमजी पॉलीटेक्निक कालेज के मैदान में लाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। एआरटीओ ने बताया है कि अधिग्रहण आदेश के बावजूद यदि छोटे वाहन उपलब्ध नहीं होते हैं तो अनुपस्थित वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी