16 केंद्रों पर 2965 लोगों ने लगवाए कोविड के टीके

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने पर पूरा जोर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:17 AM (IST)
16 केंद्रों पर 2965 लोगों ने लगवाए कोविड के टीके
16 केंद्रों पर 2965 लोगों ने लगवाए कोविड के टीके

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने पर पूरा जोर है। मंगलवार को वैक्सीन कम होने के कारण सिर्फ 16 स्थानों पर 2965 लोगों को टीके लगाए गए।

18 साल से अधिक आयु वर्ग के 1779 लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई। वहीं 118 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 537 लोगों को प्रथम डोज व 531 लोगों को दूसरी डोज लगाई। कुल 2965 लोगों का टीकाकरण कराया गया।

शिविर में लगाई गई वैक्सीन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में प्रांत सह सेवा प्रमुख उमेश ने कोविड टीकाकरण शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है। शिविर में 300 से अधिक डोज लगाई गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विश्वकर्मा शाखा एवं विद्या भारती ने वृहद वैक्सीनेशन शिविर सरस्वती शिशु मंदिर, लेबर कालोनी पर लगवाया था। जिला प्रचारक धर्मेद्र ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया। शिविर संयोजक आशीष सेंगर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश दुबे ने व्यवस्था में लगे लोगों का आभार व्यक्त किया। नगर प्रचारक चंद्रशेखर, सह नगर कार्यवाह भानु, राज्यव‌र्द्धन, योगेश पचौरी, सुभाष राणा, टिकू राणा, मनीष चांदगोटिया, राहुल शर्मा मौजूद रहे। लोगों को किया गया जागरूक

भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर जागरूकता अभियान गांव नगला लच्छी में आयोजित किया गया जिसमें प्रधान सरोज देवी, विषपाल सिंह के सहयोग से सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वाधान में आयोजित हुआ। नुक्कड़ नाटक एवं कला जत्था कार्यक्रम गांव के लोगों के सामने प्रस्तुत किए गए। विधायक के पुत्र दिनेश माहौर और ज्ञानेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कल्पना चौधरी, कौशल सिंह, अमित स्वामी, मनोज कुमार, बलवीर सिंह, सतीश कुमार, रश्मि, निधि भी मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी