हाथरस में 20, सादाबाद में 108, सि.राऊ में 145 वोट

प्रशिक्षण के दौरान सर्विस मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग फेसलिटी सेंटर पर रहा अंधेरा प्रशासन ने कराई वीडियोग्राफी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:47 AM (IST)
हाथरस में 20, सादाबाद में  108, सि.राऊ में 145 वोट
हाथरस में 20, सादाबाद में 108, सि.राऊ में 145 वोट

जासं, हाथरस : मंडी परिसर में शुरू हुए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के पहले दिन मंगलवार को कर्मियों ने अपने मत का प्रयोग भी किया। हाथरस में सबसे कम मतदान हुआ। मतदान में सि.राऊ टॉप पर रहा। प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया पूरी कराई। पारदर्शिता के लिए वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई।

मंडी परिसर में विधानसभा के हिसाब से फेसलिटी सेंटर बनाए गए थे। मंडी परिसर में शुरू हुए प्रशिक्षण के पहले दिन हाथरस के कर्मचारी कम थे, जिसके कारण सर्विस वोटरों के लिए खोले गए काउंटर में हाथरस के काउंटर पर भीड़ न के बराबर रही। सादाबाद व सि.राऊ में सबसे अधिक भीड़ थी। हाथरस में 20, सादाबाद में 108 व सि.राऊ में 145 सर्विस वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से काउंटर बनाए गए थे। कर्मचारियों ने मतदाता सूची में अपना नाम देखकर अपने प्रत्याशी को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देकर मतपत्र को लिफाफे में सील कर मतपेटिका में डाला। बुधवार को भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी