19 गुरुजन अंग्रेजी में फेल साबित हुए

ब'चों को इंग्लिश पढ़ाने को पहले देना पड़ा इम्तहान ये है सरकारी स्कूलों के गुरुजनों के ज्ञान का सच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 12:51 AM (IST)
19 गुरुजन अंग्रेजी  
में फेल साबित हुए
19 गुरुजन अंग्रेजी में फेल साबित हुए

संवाद सहयोगी, हाथरस : सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए जब उन्हें एक इम्तिहान से गुजरना पड़ा तो उनके ज्ञान का सच सामने आ गया। 19 गुरु जी ऐसे रहे जो अंग्रेजी में फेल हो गए।

जिले के 41 प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में चुना गया था। इन विद्यालयों में बच्चों को सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा दी जानी है। तीन माह पूर्व शिक्षकों की लिखित व साक्षात्कार परीक्षा ली गई थी, लेकिन पदों के सापेक्ष शिक्षक तैनात नहीं हो पाए थे। सहायक अध्यापकों के 107 व हेड मास्टरों के 11 पद रिक्त रह गए थे। गुरुवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा हुई। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर हुआ। सहायक अध्यापक की परीक्षा में 108 व हेड मास्टर की परीक्षा में 28 शिक्षक शामिल हुए। शुक्रवार को उत्तर पुस्तिका जांची गई। परीक्षा में फेल या पास होने की जानकारी लेने के लिए दिन भर शिक्षक बीएसए कार्यालय व डायट पर चक्कर लगाते रहे। सहायक अध्यापक की परीक्षा में 106 तथा हेड मास्टर की परीक्षा 11 शिक्षक ही पास कर पाए। उन्नीस शिक्षक परीक्षा पास नहीं कर पाए। बीएसए हरीशचंद्र ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर काउंस¨लग कराई जाएगी, जिसमें शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी