एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखा रहे हुनर

संवाद सहयोगी, हाथरस : खेलकूद प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों का स्वास्थ्य सही रहता है, वहीं भविष्य ब

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 12:26 AM (IST)
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखा रहे हुनर

संवाद सहयोगी, हाथरस : खेलकूद प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों का स्वास्थ्य सही रहता है, वहीं भविष्य बेहतर बनाने में खेलों के जरिए भी अवसर मिलते हैं। ये बातें गुरुवार को जीएसएएस इंटर कालेज मुरसान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कही। पूरे दिन मैदान पर बच्चे अपना हुनर दिखाते रहे। प्रतियोगिता दो दिन और चलेगी।

खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक और नगर पंचायत अध्यक्ष देशराज ¨सह मौजूद थे। छात्राओं ने स्वागत गान और वंदना पेश की।

सब जूनियर बालिका वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में एजी कालेज सिकंदराराऊ की शालिनी प्रथम, सादाबाद इंटर कालेज सादाबाद की अर्पणा द्वितीय व जीएसएएस कालेज मुरसान की ¨पकी यादव तृतीय रही। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में सरस्वती कालेज के केशव भारद्वाज प्रथम, एसजीआर पुरदिलनगर के वीरेन्द्र द्वितीय व केएल जैन सासनी के दिलीप तृतीय रहे। जूनियर बालक लंबी कूद में मुंशी गजाधर ¨सह इंटर कालेज के जितेन्द्र प्रथम, तुरीराम कालेज करील के राजकुमार द्वितीय व एमआई कालेज ¨सकदराराऊ के जितेन्द्र तृतीय रहे। सब जूनियर बालक वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में हरगो¨वद इंटर कालेज के मनीष शर्मा प्रथम, एमआइ ¨सकराराऊ के अमित द्वितीय व एसजीआर पुरदिलनगर के विनीत तृतीय रहे। सीनियर बालिका दो सौ मीटर दौड़ में जीएस सिकंदराराऊ की रंजना प्रथम, कन्या इंटर कालेज सासनी की काजल द्वितीय व सादाबाद कालेज की काजल तृतीय रही। सीनियर बालिका दो सौ मीटर दौड़ में कन्या इंटर कालेज हाथरस की काजल प्रथम, सादाबाद कालेज की मुस्कान द्वितीय व डीपी ¨सह इंटर कालेज की अंजली तोमर तृतीय रहीं। जूनियर बालक सौ मीटर दौड़ में एमआइ सिकंदराराऊ के आर्यन ¨सह प्रथम, राजा महेन्द्र प्रताप मुरसान की अनिकेत पौनिया द्वितीय व अभिषेक एमआइ सिकंदराराऊ तृतीय रहे। जूनियर बालिका सौ मीटर दौड़ में सरस्वती इंटर कालेज लेबर कालोनी की अर्चना शर्मा प्रथम, पीबीएसए कालेज की हरदेश द्वितीय व हरचरन दास कन्या इंटर कालेज की हिमानी तृतीय रही। सीनियर बालक चार सौ मीटर में सरस्वती कालेज के लोकेश प्रथम, जीएसएएस मुरसान के प्रदीप द्वितीय रोहित बघेल एमआइ सिकंदराराऊ के तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग चार सौ मीटर में जीएसएएस मुरसान की रीता कौशिक प्रथम, केआइसी कालेज सासनी की ऐनी कुमारी द्वितीय व जीएसएएस कालेज मुरसान की रूबी तृतीय रही। सीनियर बालक व बालिका चार सौ मीटर दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को सपा विधायक ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जीएसएएस कालेज मुरसान के प्रधानाचार्य व संयोजक सरजू कुमार, रामबाग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. दिलीप कुमार आमौरिया, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डीआरबी कालेज स्वतंत्र कुमार गुप्त, रामबाबू ¨सह, योग्य प्रकाश वाष्र्णेय आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे। क्रीड़ा प्रभारी अतुल कुमार वर्मा, डा. मनोज शर्मा, होरीलाल, कृष्णकांत आदि की देखरेख में प्रतियोगिता हो रही है। अगले दो दिन तक स्कूली बच्चे अपना हुनर दिखायेंगे।

पचास किलोमीटर का

सफर तय करना पड़ा

क्रासर-

-सिकंदराराऊ क्षेत्र से आने वाले बच्चों को दिक्कतें

-शहर में कई मैदानों पर नहीं कराई जाती है प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, हाथरस : शहर में कई मैदान होने के बाद भी आखिकार जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता को कराने के लिए मुरसान ही क्यूं चुना गया, यह समझ से परे है। यह प्रतियोगिता वहां से होने से सिकंदराराऊ आदि क्षेत्र के खिलाड़ियों को करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।

शहर में बागला, डीआरबी, पॉलीटेक्निक आदि मैदान हैं, जहां पर प्रतिदिन तमाम बच्चे खेलने के लिए जाते हैं। मुरसान के जीएसएएस इंटर कालेज में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया, लेकिन इस प्रतियोगिता के वहां होने से तमाम दिक्कतों का सामना बच्चों और प्रधानाचार्य आदि को करना पड़ रहा है। सिकंदराराऊ से मुरसान की दूरी करीब पचास किलोमीटर है। वही सासनी से 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। आखिरकार मुरसान के कालेज में प्रतियोगिता कराने के पीछे क्या मकसद है? ऐसे बड़े आयोजन मुख्यालय पर होने चाहिए। यदि शहर के किसी मैदान पर यह प्रतियोगिता होती तो शहर के तमाम बच्चों को सीखने-समझने का अवसर मिलता।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के क्रीड़ा प्रभारी अतुल कुमार वर्मा की मानें तो पूर्व में जब बैठक हुई थी, तब जिला स्टेडियम में यह प्रतियोगिता प्रस्तावित थी, लेकिन समय से ग्राउंड और टेक तैयार नहीं हो सका। इसके कारण इस प्रतियोगिता को मुरसान के मैदान में आयोजित कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी