सत्यापन में खुलेगी विद्यालयों की पोल

संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभागीय स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। आनलाइन

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 12:19 AM (IST)
सत्यापन में खुलेगी  विद्यालयों की पोल

संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभागीय स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। आनलाइन आवेदन फार्म छात्रों के भरवाए गए थे। अब नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराई जा रही है, जिसमें तमाम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। देहात क्षेत्र के कई इंटर कालेज ऐसे हैं, जहां छात्रों की संख्या अधिक है। अब जल्द ही सत्यापन कराकर यह पड़ताल की जाएगी कि वास्तव में छात्र विद्यालय तक पहुंच रहे हैं या नहीं।

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर हाथरस जनपद कई साल से बदनाम है। तमाम प्रयास के बाद भी प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर नकल पर अंकुश नहीं लगा पाए हैं। किरकिरी विभागीय अधिकारियों की होती है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से लेकर छात्रों के आवंटन तक का खेल चलता है। पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें आला अधिकारियों तक पहुंचती रही हैं। पिछले माह आवेदन फार्म आनलाइन भरवाए गए थे। अब परीक्षार्थियों की नामावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराई जा रही है, जिसमें कई विद्यालय संचालक ऐसे हैं जिनके यहां दो सौ से अधिक छात्रों की संख्या है, जबकि क्षमता इसके कम छात्रों की है। अब नामावली जमा हो जाने के बाद जल्द ही जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से कालेजों का औचक निरीक्षण करके छात्रों का सत्यापन कराया जाएगा। गड़बड़ी करने वाले संचालक चिह्नित किए जाएंगे। बाद में विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी