जिला व तहसील मुख्यालयों का घेराव आज

हाथरस : गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता शनिवार को जिला एवं तहसील मुख्यालय

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
जिला व तहसील मुख्यालयों का घेराव आज

हाथरस : गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता शनिवार को जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर कोषागार एवं उपकोषागार कार्यालयों का घेराव करेंगे।

यह जानकारी यूपी बार कौंसिल के सदस्य एवं अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट ने दी है। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल द्वारा हत्या की घटनाओं में मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को अखलाख फामूर्ले के आधार पर न्यूनतम 45 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति तथा उसके परिजनों को नौकरी तथा अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेन्स देने की मांग शासन से की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा उपरोक्त मांगे न जाने पर बार कौंसिल द्वारा चार चरण के आन्दोलन की घोषणा की गयी है। इसके अन्तर्गत 13 मई को धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देना तथा शान्ति मार्च निकालने एवं 23 मई को पूरे प्रदेश के अधिवक्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

chat bot
आपका साथी