रामपाल की हत्या का चौथा आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव अरौठा में करीब दो माह पूर्व पानी लगाते समय एक वृद्

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)
रामपाल की हत्या का  चौथा आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव अरौठा में करीब दो माह पूर्व पानी लगाते समय एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में जेल भेज दिया था। अब चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कोतवाली में सीओ नरेन्द्र देव ने बताया कि ग्राम अरौठा निवासी रामपाल पुत्र बाबूलाल की 19 दिसम्बर की रात्रि में आलू के खेत में पानी लगाते समय ट्यूबवेल की कोठरी में हत्या कर दी गई थी। इस मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई लोटन ¨सह ने दर्ज कराई थी। पुलिस की विवेचना में उक्त मामले में चार लोगों के नाम प्रकाश में आए थे, जिसमें से वेदवीर, प्रमोद, रनवीर गौतम, करुआ उर्फ कालीचरन प्रमुख थे। 26 दिसम्बर को पुलिस ने चौ. चरण ¨सह चौराहे से वेदवीर, प्रमोद व रनवीर गौतम को गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही से आला कत्ल भी बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उसके बाद एक आरोपी करुआ उर्फ कालीचरन फरार चल रहा था। सीजेएम न्यायालय हाथरस से उक्त आरोपी के सम्बन्ध में धारा 82 की कार्यवाही भी चस्पा कर दी गई, लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस को सफलता मिली। एसओ महेश चन्द्र, एसएसआई बाबूराम शर्मा को सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे करुआ उर्फ कालीचरन निवासी अरौठा को पुलिस ने चौ. चरण ¨सह तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में करुआ ने बताया कि प्रधानी चुनाव में वोट न देने के कारण रामपाल की हत्या की गई थी।

chat bot
आपका साथी