नगला धर्मा में डीएम ने देखा स्वास्थ्य का हाल

संवाद सहयोगी, हाथरस : राज्य पोषण मिशन में जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने गोद लिए गांव नगला धर्मा में पह

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 01:00 AM (IST)
नगला धर्मा में डीएम ने 
देखा स्वास्थ्य का हाल

संवाद सहयोगी, हाथरस : राज्य पोषण मिशन में जिलाधिकारी शमीम अहमद खान ने गोद लिए गांव नगला धर्मा में पहुंचकर महिला व बाल स्वास्थ्य परखा। वहां एक बालिका अति कुपोषित श्रेणी व चार बच्चे कुपोषित पाए गए। इन्हें सेरेलक व अन्य पूरक आहार दिए जाने के निर्देश दिए। दो महिला एनीमिया से पीड़ित पाई गईं। इन सभी को सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर बुलाया गया है। एक व्यक्ति ने कैंसर से पीड़ित होने पर सरकारी इमदाद से उपचार की गुहार लगाई। इसके लिए सीएमओ से रिपोर्ट तलब की गई।

प्रदेश सरकार महिला व शिशु स्वास्थ्य के बेहतर इंतजाम के लिए इस वर्ष को जच्चा-बच्चा वर्ष के रूप में मना रही है। इसके लिए इंद्रधनुष टीकाकरण के माध्यम से सात जानलेवा बीमारियों से बचाव के प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उपचार व पूरक आहार के प्रबंध किए जा रहे हैं। कुपोषण से निपटने के लिए जिले में 54 गांवों को 27 अधिकारियों के हवाले किया गया है। इन अधिकारियों को शिशु व मातृ स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने नगला धर्मा व पहाड़पुर को गोद लिया है। वह प्रतिमाह दौरा कर वहां की स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं। शनिवार को वे पूरे लाव लश्कर के साथ नगला धर्मा पहुंचे। वहां के बच्चों का वजन कराया गया। लाल श्रेणी में एक बालिका नेहा पुत्री राजीव मिली। हालांकि उसका वजन बढ़ा है, लेकिन अभी खतरे से नहीं निकल पाई है। चार बच्चे पीली श्रेणी में मिले। इन सभी को सेरेलक सहित अन्य पूरक आहार दिए जाने पर जोर दिया। दो महिलाएं मीना पत्नी अजीत व लक्ष्मी पत्नी राजीव एनीमिया से पीड़ित मिलीं। इन सभी को सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर पहुंचने को कहा गया है, ताकि वे खुद अपने सामने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उचित उपचार दिला सकें। निरीक्षण के समय सीडीओ सैयद जावेद अख्तर जैदी, सीएमओ डा.आरवी ¨सह, डीपीओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी