मनरेगा मजदूरों के भुगतान में अड़ंगा

संवाद सहयोगी, हाथरस : सादाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत गहचौली के मनरेगा मजदूर नौ माह से करीब 86 हजार रु

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 12:57 AM (IST)
मनरेगा मजदूरों के 
भुगतान में अड़ंगा

संवाद सहयोगी, हाथरस : सादाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत गहचौली के मनरेगा मजदूर नौ माह से करीब 86 हजार रुपये के भुगतान के लिए भटक रहे हैं। ब्लाक में इनके मस्टररोल फीड हो गए हैं। फिर भी इनके खाते में भुगतान नहीं भेजा गया है। अब इन मजदूरों ने जिलाधिकारी को मांगपत्र देकर मजदूरी दिलाने की मांग की है।

गहचौली निवासी रनधीर ¨सह, सौदान ¨सह, नरायन ¨सह, मुकेश, योगेश, सुनील, मानिकचंद्र, विष्णुशंकर, गोपाल, रमाकांत आदि तमाम मजदूरों ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने तीन अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2014 में राधेश्याम के खेत से जयप्रकाश के खेत तक, 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बच्चू ¨सह के खेत से जटोई सीमा तक कार्य किया है। इसकी मजदूरी आज तक उनके खाते में नहीं गई है। अब प्रधान उनसे फिर से तालाब के कार्य कराने के लिए कह रहे हैं। जब उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं होगा तो वे आगे कैसे कार्य कर पाएंगे। जब उन्होंने भुगतान के लिए प्रधान से बात की तो उन्हें बताया गया कि उनके मस्टररोल फीड हो गए हैं। बीडीओ से संपर्क करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इन मजदूरों ने जिलाधिकारी से मजदूरी के करीब 86 हजार रुपये दिलाने की मांग की है।

इनका नहीं हुआ भुगतान

मस्टररोल संख्या-काम के दिन-मजदूर

14040 9 11

9672 12 13

17472 6 23

14042 12 14

इनका कहना है..

यह प्रकरण मेरे सामने का नहीं है। अगर शिकायत आएगी तो जांच कराई जाएगी कि भुगतान कहां अटका है। प्रदेश में बैंक खाते को लेकर कुछ दिक्कतें हैं। इसके समाधान के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार के बीच वार्ता चल रही है। जिले में कुछ गांवों में एसपीओ जेनरेट होने के बाद भुगतान की समस्या है। अगर यह गांव इनसे अलग है तो जांच कराकर भुगतान कराने का प्रयास किया जायेगा।

-चंद्रशेखर शुक्ला, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण।

chat bot
आपका साथी