एक लूट खुल न सकी, दूसरी ने बढ़ाई आफत

संवाद सहयोगी, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में लूट दर लूट हो रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी है।

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 11:59 PM (IST)
एक लूट खुल न सकी,  दूसरी ने बढ़ाई आफत

संवाद सहयोगी, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में लूट दर लूट हो रही है। पुलिस मूकदर्शक बनी है। दो माह पूर्व भैंस व्यापारियों से लूट की तर्ज पर बदमाशों ने पुन: एक और लूट को अंजाम दिया। मंगलवार की रात बोलेरो सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कैंटर में भरी छह भैंस कैंटर सहित लूट ले गए। पशु व्यापारियों को बंधक बनाकर थाना हसायन की सीमा में डाल गए। पशु व्यापारियों ने रिपोर्ट तो दर्ज करा दी है। जगराम पुत्र खुशीराम निवासी पीपली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ मंगलवार को अपने दो अन्य साथियों के साथ जनपद मैनपुरी के भोगांव में रूई मंडी में लगने वाली पशु पैठ से लाखों रुपये की छह भैंस खरीदकर एक कैंटर में लादकर ला रहे थे। जैसे ही मंगलवार की रात नौ बजे सिकंदराराऊ की सीमा में घुसे, तभी पीछे से एक बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया और जीटी रोड स्थित गांव हुसैनपुर पर पहुंचते ही बोलेरो सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके कैंटर को रुकवा लिया तथा चालक की कनपटी पर हथियार रखकर गाड़ी को साइड में लगवा लिया। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी में सवार पशु व्यापारियों को बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट करके 16 हजार रुपये नगद, चार मोबाइल लूट लिए तथा व्यापारियों को अपनी बोलेरो गाड़ी में डाल लिया। फिर उन्हें बंधक बनाकर थाना हसायन के गांव पिंछौती में डालकर कैंटर मय भैंसों के लूट ले गए। रात्रि में ही किसी प्रकार पशु व्यापारी खुलकर सड़क किनारे आए तथा थाना हसायन पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। यहां तैनात सुभाष पाण्डेय ने इन्हें सीमा विवाद का हवाला देकर कोतवाली सिकंदराराऊ भेज दिया। लुटे व्यापारी किसी तरह कोतवाली में रात्रि को ही आ गये तथा यहां भी पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने रात्रि से लेकर दोपहर 12 बजे तक इनसे पूछताछ की तब कहीं जाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। लुटे व्यापारियों में संजय पुत्र ओमवीर, कुंवरपाल पुत्र खिवरन सिंह निवासीगण गांव पीपली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ एवं कैंटर चालक आस मुहम्मद पुत्र चाब खां निवासी नगला कानपुर थाना हसनपुर जनपद पलवल हरियाणा हैं।

दो माह पूर्व हुई थी लूट

मंगलवार की रात पशु व्यापारियों से हुई लूट इस तरह की दूसरी घटना है। दो माह पूर्व भी रिहान पुत्र निसार निवासी भोगांव कैंटर में एक दर्जन भैंस लादकर अलीगढ़ जा रहे थे। इनको भी नीली बत्ती लगी बोलेरो सवार बदमाशों ने लूटा था। यह व्यापारी भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हसायन और सिकंदराराऊ के बीच चक्कर काटते रहे। इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी