राजेश के पिता ने कहा हाथरस में ही हो बयान

मथुरा जाने में जताई असमर्थता जागरण संवाददाता, हाथरस : जेल से हाई वे तक गैंगवार और पुलिस कस्टडी में

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 12:11 AM (IST)
राजेश के पिता ने कहा हाथरस में ही हो बयान

मथुरा जाने में जताई असमर्थता

जागरण संवाददाता, हाथरस : जेल से हाई वे तक गैंगवार और पुलिस कस्टडी में राजेश शर्मा उर्फ टोंटा की सनसनीखेज हत्या के बाद से राजेश के परिजन बुरी तरह से भयभीत हैं। राजेश के पिता उदयवीर शर्मा का कहना है कि उन्हें पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कतई भरोसा नहीं रह गया है।

यही वजह है कि उन्होंने मथुरा जाकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने से मना करते हुए कहा है कि उनका बयान हाथरस में दर्ज कराया जाए। उन्होंने बुधवार को मथुरा पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की है। उदयवीर शर्मा का कहना है कि जिस अधिकारी को भी बयान लेने हो वो यहीं आकर उनका बयान दर्ज करें। मथुरा जाने पर उन्हें जान का खतरा हो सकता है।

पश्चिमी यूपी के कुख्यात ब्रजेश मावी की हत्या में राजेश शर्मा उर्फ टोंटा जिला कारागार मथुरा में बंद था। जिला कारागार में गैंग वार के बाद में आगरा के रास्ते में घायल राजेश की हत्या हो गई थी। पुलिस इसे गैंग वार मान रही है लेकिन राजेश के परिजन इसे पुलिस हिरासत में हत्या। इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है। जांच अधिकारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम हैं। बुधवार 28 जनवरी को राजेश के पिता उदयवीर शर्मा व अन्य परिजनों को कोर्ट में बयान के लिए पेश होना है।

उदयवीर शर्मा ने कहा है कि पुलिस अभिरक्षा में ही उनके बेटे की हत्या हुई है। अब उन्हें पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा नहीं रह गया है। उनके साथ भी कोई भी अनहोनी हो सकती है। ऐसे बंदोबस्त किये जाए कि यहीं से बयान हो जाए या उनका बयान कोई सक्षम अधिकारी यहां ले जिसे मथुरा तक पहुंचा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी