इन्दौर के राजू को वीरेन्द्र ने पछाड़ा

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 08:00 PM (IST)
इन्दौर के राजू को वीरेन्द्र ने पछाड़ा

जागरण संवाददाता, हाथरस : ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में दूसरे दिन रात बारह बजे के बाद तक कुश्तियों का दौर चला। अंतिम कुश्ती 21 हजार रुपये इनाम की हुई। इसमें हाथरस के वीरेन्द्र पहलवान ने बाजी मारी और इन्दौर के राजू को पटखनी दी। डीएम ने उन्हें गुर्ज व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

सोमवार को दूसरे दिन हुई कुश्तियों में सचिन पहलवान बिसावर व गुड्डन तकिया के बीच बराबरी पर छूटी। योगेन्द्र पहलवान धाऊबाग व अजीत पहलवान रतमानगढ़ी के बीच मुकाबले में योगेन्द्र पहलवान विजयी रहे। धर्मेन्द्र पहलवान धाऊबाग व सुरेन्द्र पहलवान शमसाबाद के बीच हुई कुश्ती में धर्मेन्द्र पहलवान विजयी हुए।

बृजेश पहलवान बरीगेट व सोनू पहलवान तिरबाया के बीच संघर्षशील मुकाबला बराबरी पर रहा। भौंदी पहलवान धाऊबाग व इरशाद सैमरा के बीच हुए मुकाबला में भौंदी पहलवान विजयी हुए। सुरेन्द्र पहलवान भिवानी पट्ठा कर्नल सरदार सिंह अखाड़ा व भूरा पहलवान पट्ठा गुरु हनुमान अखाड़ा के बीच हुए मुकाबले में भूरा ने बाजी मारी। रात बारह बजे तक छोटी-बड़ी करीब सौ कुश्तियां हुईं।

अंत में 21 हजार रुपये इनाम की कुश्ती वीरेन्द्र पहलवान धाऊबाग हाथरस व राजू पहलवान इन्दौर के बीच हुई। इनका हाथ डीएम शमीम अहमद ने मिलवाया, जिसमें वीरेन्द्र पहलवान विजयी रहे। डीएम ने उन्हें नगद धनराशि व गुर्ज के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। दंगल संयोजक श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया व दाऊबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने डीएम शमीम अहमद व एसडीएम सदर बृज किशोर दुबे का पगड़ी बांधकर व तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। बंटी भैया ने उस्ताद खलीफाओं का स्वागत किया। दंगल का संचालन कुल्ली पहलवान, कुंज बिहारी शर्मा व कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय ने किया। दंगल में रेफरी शिव दाऊजी उस्ताद, मुकेश पहलवान, तरुन पहलवान थे। वहीं एमपी गौतम, रज्जन लाल अग्रवाल, नीरज उपाध्याय, चांद मियां, अज्जू मियां, हमीद अहमद, बौबी गौतम, शिवांग उपाध्याय, बिज्जू गुरु, सुशील गौड़, सोनू गौतम, केदारी लाल ताऊ, श्याम लाल राशन वाले, महावीर प्रसाद, विनोद पहलवान दंगल की व्यवस्था संभाले हुए थे।

chat bot
आपका साथी