कलक्ट्रेट व विकास भवन में लटके ताले

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 05:41 PM (IST)
कलक्ट्रेट व विकास  भवन में लटके ताले

जागरण संवाददाता, हाथरस :

लोकसभा चुनाव में अफसरों व कर्मियों की मतदान दिवस पर ड्यूटी के चलते बुधवार को कलक्ट्रेट व विकास भवन स्थित अधिकांश कार्यालयों पर ताले लटके दिखे। कार्यालयों में अधिकारी तो दूर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक ढूंढ़े नहीं मिले। न्यायालयों व कार्यालयों में आने वाले लोगों को लौटना पड़ा।

हाथरस संसदीय सीट पर मतदान दिवस के लिए 5180 कर्मचारी व समस्त विभागों के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को एमजी पॉलीटेक्निक से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई। 283 माइक्रो आब्जर्वर भी पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना हुए। डीएम, सीडीओ, डीडीओ, पीडी, डीपाआरओ, आरईडी एक्सईएन, जल निगम एक्सईएन, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एआर सहकारिता, डीपीओ, जिला निर्वाचन कार्यालय समेत सभी विभागों के आला अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। इससे कलक्ट्रेट और विकास भवन के अधिकांश कार्यालयों पर या तो ताले लटके दिखे या फिर उनमें फर्नीचर के अलावा कोई कर्मचारी नहीं दिखा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक को मतदान अधिकारी बनाने के कारण यहां सन्नाटा पसरा रहा है। इससे कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न न्यायालयों में आने वाले वादी-प्रतिवादियों को अगली तारीख देकर लौटा दिया गया।

chat bot
आपका साथी