संडीला एफसीआइ के प्रबंधक समेत पांच को चेतावनी

लापरवाही पर संडीला भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक समेत अन्य खरीद एजेंसियों के पांच प्रबंधकों को चेतावनी जारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 10:47 PM (IST)
संडीला एफसीआइ के प्रबंधक समेत पांच को चेतावनी
संडीला एफसीआइ के प्रबंधक समेत पांच को चेतावनी

हरदोई : एडीएम ने गेहूं खरीद में लापरवाही पर संडीला भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक समेत अन्य खरीद एजेंसियों के पांच प्रबंधकों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि सरकारी गेहूं खरीद में सुधार न होने पर सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करने को कहा है।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि एफसीआई को छह हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 1,410 मीट्रिक टन की गेहूं खरीद की गई है। जो गत वर्ष की गई 6,031 मीट्रिक टन गेहूं खरीद से काफी कम है। एफसीआई के प्रबंधक व केंद्र प्रभारी संडीला राजेश कुशवाहा से गेहूं खरीद में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके अलावा पीसीएफ कछौना, साधन सहकारी समिति लूमामऊ, क्रय विक्रय समिति कुरना, एसएफसी संडीला मंडी व माधौगंज मंडी के क्रय केंद्रों, यूपीएसएस के बड़ागांव, सुलखामऊ दहेलिया के क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की स्थिति काफी खराब है। पीसीयू के डीसीएफ बेगमगंज के क्रय केंद्र पर अन्य केंद्रों के सापेक्ष गेहूं खरीद काफी कम है। उन्होंने गेहूं खरीद में लापरवाही पर एफसीआई, पीसीएफ, एसएफसी, यूपीएसएस व पीसीयू के जिला प्रबंधक को चेतावनी जारी करते हुए गेहूं खरीद की नियमित समीक्षा करने को कहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी