बच्चों ने रावण को दहन कर मनाया दशहरा

हरदोई : दशहरा के अवकाश के बाद विद्यालय खुले तो बच्चों ने रावण रूपी बुराईयों का पुतला द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:47 PM (IST)
बच्चों ने रावण को दहन कर मनाया दशहरा
बच्चों ने रावण को दहन कर मनाया दशहरा

हरदोई : दशहरा के अवकाश के बाद विद्यालय खुले तो बच्चों ने रावण रूपी बुराईयों का पुतला दहन किया। सुरसा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के बच्चों ने दशहरा उत्सव के दौरान बच्चों द्वारा एक लघु नाटक की भी प्रस्तुति की गई। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न किरदार निभाए गए। मुख्य रूप से आकर्षण भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण रहे। इस अवसर पर Þनो बैग डेÞ वाले दिनों मे बच्चों की सहायता लेते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों (घूसखोरी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, दहेज उत्पीड़न, बाल शोषण, जातिवाद आदि) का रावण विद्यालय में बनाया गया। सोमवार को उसका दहन बच्चों, समस्त स्कूल स्टाफ, आशुतोष, आदर्श, रीना, शिवराम, रमाकांती, प्रधान फर्दापुर विमलेश दीक्षित, प्रधानाचार्य डा. वैभव जैन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की उपस्थिति मे किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. वैभव जैन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र व छात्राओं के संपूर्ण विकास में सहयोगी होते हैं जैसा कि शिक्षा का उद्देश्य ही है बच्चों का सर्वागीण विकास।

chat bot
आपका साथी