एक बच्चे समेत तीन निकले कोरोना पॉजिटिव

अब तक जिले में 162 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। जिसमें 70 लोगों को मलिहामऊ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 11:15 PM (IST)
एक बच्चे समेत तीन निकले कोरोना पॉजिटिव
एक बच्चे समेत तीन निकले कोरोना पॉजिटिव

हरदोई : जिले में एक बच्चे समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। यह लोग दिल्ली और महाराष्ट्र से आए हुए हैं। अब तक जिले में 162 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। जिसमें 70 लोगों को मलिहामऊ कोविड अस्पताल में और 8 का लखनऊ में इलाज चल रहा है। अन्य सभी कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं।

बिलग्राम के म्योरा की रहने वाली महिला दिल्ली में पति, देवर और पुत्र के साथ रहती थी। जैसा कि बताया गया कि यह लोग 13 जून को रोडवेज बस से फर्रुखाबाद तक आए थे। इसके बाद वहां से आटो से गांव पहुंचे थे। 14 जून को इन लोगों ने सीएचसी पर सैंपल दिया था। जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कछौना के खजोहना का रहने वाला युवक अपने चार साथियों के साथ मुंबई के ठाणे में प्राइवेट नौकरी करता था। 31 मई को यह लोग अपने घर आए थे। 1 जून को इन लोगों का सैंपल लिया गया था। जिसमें दो युवक पॉजिटिव निकले थे। जिसके बाद अन्य दो युवकों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। रविवार को दो युवकों का सैंपल लिया गया। जिसमें एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं संडीला ब्लॉक के भगवामऊ का रहने वाला किशोर अपनी मां-पिता, दो बहनों और एक भाई के साथ दिल्ली से रोडवेज बस से संडीला आए थे। जहां पर थर्मल स्कैनिग से जांच कर बेटे और पिता को क्वारंटाइन करते हुए मां, दो बहनों व भाई को घर भेज दिया गया था। इसके बाद पिता और पुत्र का सैंपल लेकर भेजा गया। जिसमें पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. एसके रावत ने बताया कि सभी संक्रमितों को एंबुलेंस से कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इनके परिवार और संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी