अटवा कटैया की उचितदर विक्रेता एवं पुत्र समेत तीन पर एफआइआर

ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र ह्लद्धह्मड्डह्यद्धद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 10:49 PM (IST)
अटवा कटैया की उचितदर विक्रेता एवं पुत्र समेत तीन पर एफआइआर
अटवा कटैया की उचितदर विक्रेता एवं पुत्र समेत तीन पर एफआइआर

हरदोई : अहिरोरी के अटवा कटैया की उचितदर विक्रेता व पुत्र समेत तीन के विरुद्ध खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल की कालाबाजारी की थाना टड़ियावां में पूर्ति निरीक्षक ने एफआइआर दर्ज कराई है। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर विक्टोरियागंज के मजरा दौलतपुर में 29 अगस्त को पकड़े गए 274 बोरी खाद्यान्न एवं 23 ड्रम मिट्टी के तेल की कालाजाबारी की जांच-पड़ताल में दोषी पाए जाने पर शुरू की गई है।

डीएसओ संजय पांडेय ने बताया कि अहिरोरी के अटवा कटैया की उचितदर विक्रेता श्रीमती शारदा सिंह, दुकान संचालक पुत्र राजीव कुमार सिंह एवं बोलेरो पिकप मालिक एवं कालाबाजारी की सामग्री की खरीदारी करने वाले दौलतपुर निवासी गुड्डू मौर्या के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उचितदर विक्रेता एवं संचालक राजीवन सिंह की ओर से ई-पाश मशीन पर बायोमीट्रिक के बजाय प्राक्सी में आधार कार्ड के अंतिम चार अंक फीड कर ब्लाक में सर्वाधिक वितरण किया गया। वहीं दौलतपुर में पकड़े खाद्यान्न एवं मिट्टी के तेल को कालाबाजारी कर लाए जाने की भी जांच चल रही थी। प्राक्सी के कार्डधारकों ने जांच-पड़ताल में बताया कि प्रतिमाह 2-5 किलोग्राम कम खाद्यान्न और तीसरे माह मिट्टी का तेल दिया जाता है। एक माह का मिट्टी का तेल कालाबाजारी किए जाने की पुष्टि हुई। वहीं उचितदर दुकान के निकट के निवासियों ने बताया कि कोटे पर ट्रैक्टर-ट्राली से खाद्यान्न आता है। जबकि जांच में दौलतपुर निवासी गुड्डू मौर्या के बोलेरो पिकप से जुलाई एवं अगस्त में अहिरोरी गोदाम से खाद्यान्न लाए जाने की पुष्टि हुई। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी