जयंती पर याद किए गए नेता जी सुभाषचंद्र बोस

शिव सैनिकों ने शहीद उद्यान में नेता जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर मौन व्रत रखा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:54 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए नेता जी सुभाषचंद्र बोस
जयंती पर याद किए गए नेता जी सुभाषचंद्र बोस

हरदोई : नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया। वहीं शिव सैनिकों ने शहीद उद्यान में नेता जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर मौन व्रत रखा।

सरस्वती सदन में सुभाष चंद्र बोस जन कल्याण समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्र ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला। नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र,देवेंद्र सिंह, श्रवण मिश्र राही आदि लोग मौजूद रहे। विद्यार्थी परिषद की ओर से आरआरइंटर कालेज में विद्यार्थियों ने पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विवेक, मृदुल, अविनाश, आदित्य, देवेश आदि मौजूद रहे। श्री डाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अगुआई में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संडीला : मौर्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप ने नेताजी सुभाष चंद की जयंती पर उन्हें त्याग व बलिदान का प्रतिमूर्ति बताया गया। भास्कर पांडे, रघुवीर सिंह मौर्य, आलोक आदित्य, रामगोपाल,सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।

शिव सैनिकों ने रखा मौन व्रत : शहीद उद्यान में शिव सैनिकों ने नेता जी की जयंती पर मालखाने में रखी प्रतिमा को स्थापित करने की मांग को लेकर मौन वृत रखा और ज्ञापन सौंपा । इसमें कहा गया कि मालखाने में रखी नेता जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाए। इस मौके पर अशोक अग्निहोत्री,राजन वर्मा, राजेश कुमार शुक्ल सहित कई शिव सैनिक मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं में नहीं थम रही रार: शाहाबाद : अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदाता सूची को लेकर अधिवक्ताओं के मध्य चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जहां अध्यक्ष, महामंत्री समेत सभी उम्मीदवार निर्विरोध घोषित कर दिए गए, वही दूसरे गुट द्वारा आम सभा की बैठक कर एक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। जो दूसरे गुट के अधिवक्ताओं से बात कर वकीलों के मध्य एकता स्थापित करने का काम करेगी। संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सनेही मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि अधिवक्ता संघ का विघटन नहीं होने देंगे, इसके लिए एक समन्वय समिति गठित की गई है, जिसमें रामसनेही मिश्र, मसरूर खान, राम कुमार दुबे, अरविद अवस्थी, गोविद राम दीक्षित, रामजी तिवारी, कृष्ण वीर श्रीवास्तव, बृजेंद्र अवस्थी, अजय यादव, संतोष वर्मा को शामिल किया गया है। दूसरी ओर एल्डर कमेटी के सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने बताया सबाहत उल्ला खान अध्यक्ष, हरिपाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार, राजेश पाल, जितेंद्र कुशवाहा उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामंत्री, खुर्शीद अली खान कोषाध्यक्ष, सत्येंद्र यादव, राम मोहन बाजपेई, आरती मिश्र को संयुक्त मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी