दीवार कूदकर घुसे चोरों ने नकदी और पांच लाख के जेवर उड़ाए

ह्यह्लद्गड्डद्यद्बठ्ठद्द ह्यह्लद्गड्डद्यद्बठ्ठद्द ह्यह्लद्गड्डद्यद्बठ्ठद्द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 10:22 PM (IST)
दीवार कूदकर घुसे चोरों ने नकदी और पांच लाख के जेवर उड़ाए
दीवार कूदकर घुसे चोरों ने नकदी और पांच लाख के जेवर उड़ाए

पाली : थाना क्षेत्र के कस्बा रूपापुर में गुरुवार रात दीवार कूदकर घर में घुसे चोरों ने दूसरी मंजिल पर कमरों में रखे बाक्सों का ताला तोड़कर 5 लाख कीमत के जेवर और नकदी पार कर दी। शुक्रवार सुबह घर एवं कमरों में फैला सामान देखकर परिवारजनों ने अनहोनी की आशंका पर देखा तो होश उड़ गए।

रूपापुर में हाईवे के किनारे रामवीर ढाबा के सामने विद्यारतन मिश्रा पुत्र मनीराम का घर है। विद्यारतन के यहां रवि पुत्र महेंद्र किराए पर रहते थे। कुछ समय पूर्व उन्होंने पास में ही अपना घर बनवा लिया और वहीं रहने लगे, लेकिन जेवरात विद्यारतन के यहां ही रखे हुए थे। गुरुवार की रात चोर विद्यारतन के घर में घुसे और दूसरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे पांच बाक्सों को भी तोड़ दिया। विद्यारतन ने बताया कि चोरों ने उनकी सोने की एक जोड़ी झुमकी, चार अंगूठी, दो जंजीर, एक जोड़ी पायल व 20 हजार रुपये, जबकि महेंद्र की चार सोने की चूड़ी, एक जंजीर, एक जोड़ी झाला, एक अंगूठी, बिछुआ व एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए हैं। शुक्रवार सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो आसपास देखने पर एक बक्सा कुछ ही दूरी पर खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि चोर लगभग पांच लाख का सामान ले गए। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, चौकी इंचार्ज ब्रजेश सिंह ने जांच पड़ताल की।

chat bot
आपका साथी