अस्पताल के वरिष्ठ लिपिक निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता हरदोई अस्पताल में वार्ड ब्वॉय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद वरिष्ठ लिपिक कोरोना पॉजिटिव निकले। सोमवार को उनकी ट्रूनॉट मशीन से जांच हुई थी। जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों में खलबली मच गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 255 पहुंच र्गइ है। जिसमें 205 लोग कोरोना मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:30 AM (IST)
अस्पताल के वरिष्ठ लिपिक निकले कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल के वरिष्ठ लिपिक निकले कोरोना पॉजिटिव

हरदोई : जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद वरिष्ठ लिपिक कोरोना पॉजिटिव निकले। सोमवार को उनकी ट्रूनॉट मशीन से जांच हुई थी। जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों में खलबली मच गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 255 पहुंच र्गइ है। जिसमें 205 लोग कोरोना मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं।

शहर के बिलग्राम चुंगी के लक्ष्मीपुरवा के रहने वाले एक व्यक्ति जिला अस्पताल में वरिष्ठ लिपिक हैं। सोमवार को अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों समेत 17 लोगों की ट्रूनॉट मशीन से जांच कई गई थी। जिसमें वरिष्ठ लिपिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। जिसके बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई है। इसके बाद वरिष्ठ लिपिक को अस्पताल के एनआरसी वार्ड में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं उनके परिवार समेत संपर्क में आए लोगों की मंगलवार को जांच कराई जाएगी।

परिवार के लोगों को किया होम क्वारंटाइन : वरिष्ठ लिपिक के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके घर से 250 मीटर का एरिया सील कराया जाएगा और उसे सैनिटाइज कराया जाएगा।

अस्पताल में लगातार बढ़ रहे संक्रमित : वार्ड ब्वॉय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बाद वरिष्ठ लिपिक पॉजिटिव निकले हैं। वार्ड ब्वॉय के परिवार में तो कोई संक्रमित नहीं हुआ, लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी, बेटी और मां संक्रमित हो गई। अस्पताल में संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या से अन्य स्वास्थ्य कर्मी परेशान नजर आए।

chat bot
आपका साथी