रेल प्रशासन ने शुरू कराई लोडिग, व्यापारियों में खुशी

क्षेत्रीय व्यापारी आकाश गुप्ता विजय बब्बल पटेल की लोडिग से शुरुआत होने से स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 11:02 PM (IST)
रेल प्रशासन ने शुरू कराई लोडिग, व्यापारियों में खुशी
रेल प्रशासन ने शुरू कराई लोडिग, व्यापारियों में खुशी

कछौना (हरदोई) : कोविड 19 महामारी के चलते रेल विभाग ने सवारी ट्रेनों के साथ-साथ माल गाड़ियों से लोडिग भी बंद कर दी थी, जिससे व्यापार को भी नुकसान होने लगा। इसे लेकर व्यापारी रेल विभाग से लोडिग शुरू कराने की मांग करते रहे। व्यापारियों की मांग पर शनिवार से रेल प्रशासन ने लोडिग शुरू करा दी। बालामऊ-कानपुर रेल मार्ग पर रेलवे स्टेशन माधौगंज से कपूरथला के लिए चावल की खंडी (राइस ब्रोकेन) पांच बोगी लोड कराया गया। क्षेत्रीय व्यापारी आकाश गुप्ता, विजय, बब्बल पटेल की लोडिग से शुरुआत होने से स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर बीके तिवारी यातायात निरीक्षक बालामऊ व माधौगंज स्टेशन अधीक्षक इंद्रकांत आदि मौजूद रहे। बालामऊ स्टेशन अधीक्षक एसए हैदर ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों की मांग पर उनके द्वारा खाली बोगी गार्ड व इंजन के साथ भेजकर माल लोड होने के उपरांत बालामऊ से पंजाब जाने वाली मालगाड़ी से भेजने का कार्य किया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि इससे उनके व्यापार में वृद्धि होगी।

सर्व समाज को मुख्यधारा में जोड़ेगा संगठन:हरदोई : सवर्ण चेतना सभा जिले के युवाओं को सर्व समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जाएगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रणंजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि संगठन ने जो उनको जिम्मेदारी दी है। उसको पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सर्व समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। संगठन का उद्देश्य अन्य आयोगों की तर्ज पर सवर्ण आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाना, प्रदेश में शराब बंदी, महिला सुरक्षा, अधिवक्ता, पत्रकार सुरक्षा एक्ट, महंगी शिक्षा, गरीब वंचित शोषित व्यक्तियों की आवाज उठाना है। इसके साथ ही जनजागरण अभियान चलाकर सवर्णों को एक जुट करने का काम भी करना है। नव नियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री योगेश सिंह ने कहा कि जल्द ही असहाय गरीब कन्याओं की शादी की जिम्मेदारी भी संगठन उठाएगा और पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर लोगों को नशा मुक्त करने का कार्य करेगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देश दीपक मिश्र, राजीव सिंह, प्रतिमा मिश्रा, शिवम गुप्ता, विजय पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी