काला फीता बांध कर विरोध करेंगे रेल कर्मी

वरीयता सूची नहीं बनने के विरोध में रेलकर्मी आठ से 30 जून तक करेंगे विरोध प्रदर्शन। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन मुरादाबाद मंडल के सचिव शलभ सिंह ने रेल प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि इंजीनियरिग विभाग में मेट कीमैन ट्रैकमैन गेटमैन ट्रॉलीमैन की कैडर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:47 PM (IST)
काला फीता बांध कर विरोध करेंगे रेल कर्मी
काला फीता बांध कर विरोध करेंगे रेल कर्मी

हरदोई : रेल विभाग के इंजीनियरिग विभाग के कर्मी कैडर वरीयता सूची न बनने पर आठ जून से 30 जून तक काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन मुरादाबाद मंडल के सचिव शलभ सिंह ने रेल प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि इंजीनियरिग विभाग में मेट, कीमैन, ट्रैकमैन, गेटमैन, ट्रॉलीमैन की कैडर की वरीयता सूची वर्ष 2012 के बाद एक अप्रैल 2014 से आठ मार्च 2019 के बीच बनाई जानी थी। वरीयता सूची का कार्य मुरादाबाद मंडल के लगभग समस्त उप मंडलों में पूर्ण हो गया। परंतु एडीआरएम हरदोई प्रथम के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को अभी तक वरीयता सूची बनाकर लाभ नहीं दिया गया है। कई बार रेल प्रशासन को ज्ञापन दिया गया परंतु अभी तक रेल प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वर्ष 2019 की भी वरीयता सूची का लाभ नहीं दिया गया। जिसके कारण इंजीनियरिग विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी