वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा

संडीला : उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का संचालन शुरू न होने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:05 PM (IST)
वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा
वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा

संडीला : उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का संचालन शुरू न होने पर वकीलों ने जुलूस निकालकर उनका पुतला फूंका।

अगस्त में तहसीलदार न्यायिक सेवानिवृत्त हो गए थे, तब से उनके न्यायालय में ताला पड़ा हुआ है। अनियमितताओं की शिकायतें होने पर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें एडीएम, एसडीएम हरदोई व तहसीलदार संडीला सदस्य थे। कमेटी द्वारा जांच प्रक्रिया नवंबर में पूरी कर ली गई थी, लेकिन अभी कोर्ट में मुकदमों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। इसी को लेकर वकील अधिवक्ता भवन में एकत्र हुए तथा समिति के अध्यक्ष नसीम खां के नेतृत्व में डाक बंगले तक नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और अमर जवान चौक पर तहसीलदार का पुतला फूंका। इसके बाद वकीलों ने पुरानी तहसील के बाहर लगे टेंट के नीचे बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन भी एसडीएम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को दिया। जिसमें तहसीलदार न्यायिक के कोर्ट में प्राप्त वादों की सूची न्यायालय के बाहर चस्पा करने व उसे पेशकार को उपलब्ध कराने, नामांतरण बही पर दर्ज आदेशों की फी¨डग कराने, अविवादित दाखिल खारिज के लंबित करीब 150 वादों का शीघ्र निस्तारण करने, नामांतरण आदेश शीघ्र पारित करने तथा धारा-38 के करीब 98 वादों के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी