मां का होगा इंतजार फिर गोद दिया जाएगा शिशु

हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सरवा के पास पावर हाउस के पूर्व मिले नवजात बच्चे को शिशु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:45 PM (IST)
मां का होगा इंतजार फिर गोद दिया जाएगा शिशु
मां का होगा इंतजार फिर गोद दिया जाएगा शिशु

हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सरवा के पास पावर हाउस के पूर्व मिले नवजात बच्चे को शिशु बाल कल्याण गृह भेज दिया गया है। जिन लोगों ने उसे फेंका है 15 दिन उनका इंतजार किया जाएगा और फिर उसे गोद देने की प्रक्रिया शुरू होगी। कारण जो भी हो लेकिन जिसने भी बच्चे को फेंका वह कुमाता ही रही होगी जिसने बच्चे को जन्म के कुछ दिन रखने के बाद फेंका गया।

सरवा ग्राम के निकट बन रहे पावर हाऊस के पूरब करीब 100 मीटर दूर स्थित शिव मन्दिर के पास रविवार की रात एक नवजात शिशु (बालक) लावारिश हालत में मिला था। बिरहाना निवासी चौकीदार बाबू राम मिश्रा ने बताया था कि बाइक सवार कोई आया था और फिर बच्चे को छोड़कर चला गया। सोमवार को खबर फैली तो भीड़ लग गई। बच्चे को पुत्तूलाल पाल के सुपुर्द कर दिया गया था। फिर उसे नयाखेड़ा मजरा बहुती निवासी ऊषा को देखरेख के लिए दे दिया गया था। मंगलवार को अधिकारियों को जानकारी हुई तो बाल संरक्षण अधिकारी शैलेंद्र पाठक टीम के साथ गांव पहुंचे और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि बच्चे के भविष्य को लेकर विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। देखरेख के लिए उसे लखनऊ स्थित शिशु कल्याण ग्रह भेज दिया गया है। वहीं पर उसकी देखरेख के बाद पहले उसके परिवारी जनों की तलाश होगी और फिर अगर कोई लेने नहीं आता है तो फिर पोर्टल पर पूरी जानकारी देकर गोद देने की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी