देवी-देवताओं की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

हरदोई : माधौगंज कस्बे में खुराफाती तत्वों ने एक माह में तीसरी बार देवी देवताओं की मूर्तियो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:01 PM (IST)
देवी-देवताओं की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
देवी-देवताओं की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

हरदोई : माधौगंज कस्बे में खुराफाती तत्वों ने एक माह में तीसरी बार देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर नगर में अशांति फैलाने का प्रयास किया। पुलिस के आला अधिकारी से खुराफाती तत्वों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार रात कस्बे के मुहल्ला पटेल नगर पूर्वी में बड़े मंदिर, हरदेव राजा मंदिर, गोखले नगर में फूलमती माता के मंदिर व पश्चिमी पटेल नगर के बूढ़े बाबा मंदिर स्थित देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे लोंगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मंदिरों पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने हनुमानजी की क्षतिग्रस्त मूर्तियों को वंदन से पुतवा दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एडिशनल एसपी ज्ञानंजय ¨सह, एसडीएम सतेंद्र ¨सह, सीओ प्रताप ¨सह सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। मंदिरों की क्षतिग्रस्त मूर्तियों की जांच के लिए फारेंसिक टीम के प्रभारी पीएस वर्मा व मुकेश वर्मा ने टीम के साथ ¨फगर ¨प्रट लिए। एसपी ने रामकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, उमेश माहेश्वरी, जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा, बजरंग दल जिलाध्यक्ष विनीत वर्मा, राजेश वर्मा, दीप्ति द्विवेदी, अनूप, आनंद कुमार, सभासद अमित गुप्ता, रामू मिश्रा आदि लोगों के बीच बैठक कर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सहयोग मांगा।

chat bot
आपका साथी