बिलग्राम में 10वीं मुहर्रम पर 32 कहारों वाला बड़ा ताजिया

हरदोई : शाहाबाद में 10वीं मुहर्रम पर शुक्रवार दोपहर नगर के मुहल्ला सैयदबाड़ा स्थित बड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:44 PM (IST)
बिलग्राम में 10वीं मुहर्रम पर 32 कहारों वाला बड़ा ताजिया
बिलग्राम में 10वीं मुहर्रम पर 32 कहारों वाला बड़ा ताजिया

हरदोई : शाहाबाद में 10वीं मुहर्रम पर शुक्रवार दोपहर नगर के मुहल्ला सैयदबाड़ा स्थित बड़े इमामबाड़े से 32 कहारों वाला ताजिया उठाया गया। इस दौरान अंजुमन अजाए हुसैन और अंजुमन बज्मे हुसेनिया की ओर से ताजिएदारों ने मातम किया।

इमामबाड़े से निकलने के बाद जुलूस ऊपरकोट के पास पहुंचा, जहां पर सफेद ताजिया उठाए लोग भी इसमें शामिल हो गए। यह सफेद ताजिया मुहल्ला मैदानपुरा से अंजुमन गुलामाने रसूल द्वारा निकाला गया था। सीनाजनी और छुरियों के मातम करते हुए जुलूस मुहल्ला कटरा से होते हुए करबला पहुंचा, जहां इसका समापन हो गया। शाम इमामबाड़े में मजलिस का भी आयोजन हुआ। वहीं शाहाबाद में शिया समुदाय द्वारा बरुआ बाजार से ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें लोगों ने छुरी से मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया। इसके अलावा माहीबाग सैयदवाड़ा, दिलावरपुर आदि स्थानों पर भी गमगीन माहौल में ताजिया के जुलूस निकाले गए।

दोपहर में एकत्र हुए तजिये निकाले गए और मातम के साथ करबला में दफन कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी