वंचित पात्रों की समय से पूरी कराई जाए प्रक्रिया

हरदोई : समाज कल्याण से जुड़ी वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन योजना में वंचित को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:11 PM (IST)
वंचित पात्रों की समय से पूरी कराई जाए प्रक्रिया
वंचित पात्रों की समय से पूरी कराई जाए प्रक्रिया

हरदोई : समाज कल्याण से जुड़ी वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन योजना में वंचित को लाभांवित किए जाने के लिए रविवार से शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। सदर तहसील में शिविर का सीडीओ आनंद कुमार एवं एडीएम संजय कुमार ने शुभारंभ किया। सीडीओ ने कहा कि वंचितों को लाभांवित किए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर ही रिपोर्ट लगाएंगे और सभी औपचारिकता पूरी कराएंगे। पात्रता के संबंध में स्पष्ट आख्या दी जाएगी, ताकि वंचित पात्र को योजना के लाभ के लिए दौड़ न लगानी पड़े। कहा कि बीडीओ अपने विकास खंड क्षेत्र के पात्र वंचित के आवेदनों को ऑनलाइन कराते हुए समय से सभी औपचारिकताएं पूरी कराएंगे। एडीएम ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से वंचित पात्रों तक योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंच सकेगा।

एसडीएम ओपी गुप्ता ने बताया कि शिविर में पहले दिन कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर 30 जनवरी तक अनवरत रहेगा। शिविर में आरके दिनेश चंद्र तिवारी, सुशील चंद्र श्रीवास्तव, रिषभ रंजन ने व्यवस्थाओं को संभाला। वहां पर राजस्व, समाज कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी