अस्पताल की इमारत तैयार, शुरू होने का इंतजार

जिले में सौ ब्रेड का इमारत इससे मरीजों को परामर्श के घंटों इंतजार करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 11:14 PM (IST)
अस्पताल की इमारत तैयार, शुरू होने का इंतजार
अस्पताल की इमारत तैयार, शुरू होने का इंतजार

हरदोई : जिले में सौ ब्रेड का इमारत बनने के साथ ही चिकित्सक व फार्मसिस्ट के तैनात होने के बाद भी अभी तक उसका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे शहर के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल के संचालित न होने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे मरीजों को परामर्श के घंटों इंतजार करना पड़ता है।

शहर और आस पास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के उद्देश्य से सीएमओ कार्यालय परिसर में सौ बेड का अस्पताल बनाने की स्वीकृत प्रदान की गई थी। जिसकी इमारत का निर्माण कार्य दो साल से पूरा हो चुका है। तकनीकी कारणों से कार्यदायी संस्था की ओर से उसे विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया था। विगत वित्तीय वर्ष में अस्पताल की इमारत को विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है। शासन की ओर से अस्पताल के संचालन के लिए सीएमएस, तीन चिकित्सक और 8 फार्मसिस्ट की तैनाती की जा चुकी है। जिनको विभाग की ओर से अस्पताल का संचालन न होने पर अन्य केंद्रों पर संबंद्ध कर रखा गया है। अस्पताल पूर्ण होने के बाद भी उसका संचालन शुरू न होने से स्थानीय लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को परामर्श और दवाइयों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में सीएमओ डा. एसके रावत ने बताया कि अभी कुछ कर्मचारियों की कमी है। चुनाव के कारण उनकी तैनाती प्रक्रिया रुक गई है। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने और स्टाफ के आने जाने पर अस्पताल का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी