रैली एवं हस्ताक्षर अभियान से किया जागरूक

द्धद्गड्डह्मह्ल स्त्रड्ड4 द्धद्गड्डह्मह्ल स्त्रड्ड4 द्धद्गड्डह्मह्ल स्त्रड्ड4 द्धद्गड्डह्मह्ल स्त्रड्ड4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 10:58 PM (IST)
रैली एवं हस्ताक्षर अभियान से किया जागरूक
रैली एवं हस्ताक्षर अभियान से किया जागरूक

हरदोई : विश्व हृदय दिवस की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनपीसीडीएस कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वास्थ्य रैली, कैंप, संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। सीएमओ ने जिला चिकित्सालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएमओ डा. एसके रावत ने बताया कि रैली सिनेमा चौराहा एवं अन्य चौराहों से होते हुए जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई। रैली में एनसीडी सेल नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. सुशील कुमार, जिला वित्त सलाहकार नीरज गुप्ता एवं सभी डिप्टी सीएमओ ने भाग लिया। वहीं चिकित्सालय में लगे कैंप में डा. आदित्य झिगरन व डा. नवनीत आनंद ने मरीजों की स्क्रीनिग की और दवाएं उपलब्ध कराई गई। 141 मरीजों की जांच की गई, जिसमें उच्च रक्तचाप के 63, मधुमेह के 78 एवं हार्ट के 6 मरीज और 61 लोगों की काउंसिलिग की गई। इस मौके पर डा. आदित्य झींगरन, डा. नवनीत आनंद, सुशील कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी