कल्याणी नदी पर पुल की विधायक ने रखी आधारशिला

-19एच¨सह, चंद्रिका राजपूत, अजित ¨सह, सगीर, मंगतराम, जेई अभिषेक यादव, नंदकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे। बताया गया कि पुल निर्माण होने से करवा, पूरनमऊ, बेरियांनजीरपुर, कोकतमऊ, कोडरमऊ, दुर्गापुरवा, लोनार, माड़िया, कटरा, नोशहरा, रामपुर, मंसूरपुर, डम्मरपुर, लकड़हारा, लोकियापुरवा, हरीगंज, हीरापुरवा, हरीगंज, बीचपुरवा, बहादुरपुर, साहबगंज, करियांपुरवा, शिवाला, बख्खापुरवा समेत अन्य गांवों एवं मजरा के लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:02 PM (IST)
कल्याणी नदी पर पुल की विधायक ने रखी आधारशिला
कल्याणी नदी पर पुल की विधायक ने रखी आधारशिला

मल्लावां : मल्लावां क्षेत्र को मंगलवार को सौगात मिली है। करीब चार दर्जनों गांवों के लोगों की काफी दिनों की आस पूरी होने की उम्मीद जाग गई है। मंगलवार को बिलग्राम-मल्लावां विधायक आशीष कुमार ¨सह आशू ने कल्याणी नदी पर करवा में निर्मित होने वाले पुल की हवन-पूजन के साथ आधारशिला रखी। पुल के निर्माण पर 4 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।

पुल की आधारशिला रखने के बाद विधायक ने कहा कि लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि करवा में पुल निर्माण कराया जाए। भाजपा सरकार ने लोगों से किए वायदे को निभाया है और जल्द ही करवा में पुल का लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे लोगों को नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। किसानों को भी अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में आसानी रहेगी। विभागीय अभियंता ने कहा कि 25 फीसद राशि भी आवंटित हो चुकी है और दिसंबर 2019 तक पुल का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। इस मौके पर रामआसरे ¨सह, नीरज विद्यार्थी,अशोक ¨सह, चंद्रिका राजपूत, अजित ¨सह, सगीर, मंगतराम, जेई अभिषेक यादव, नंदकिशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे। पुल निर्माण होने से करवा, पूरनमऊ, बेरियांनजीरपुर, कोकतमऊ, कोडरमऊ, दुर्गापुरवा, लोनार, माड़िया, कटरा, नोशहरा, रामपुर, मंसूरपुर, डम्मरपुर, लकड़हारा, लोकियापुरवा, हरीगंज, हीरापुरवा, हरीगंज, बीचपुरवा, बहादुरपुर, साहबगंज, करियांपुरवा, शिवाला, बख्खापुरवा समेत अन्य गांवों एवं मजरा के लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी