गणपति की सेवा मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरै

जागरण संवाददाता, हरदोई : नगर में चल रहे गणेश उत्सव में बुधवार को गणपति की गीतों से प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Aug 2017 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 30 Aug 2017 10:21 PM (IST)
गणपति की सेवा मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरै
गणपति की सेवा मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरै

जागरण संवाददाता, हरदोई : नगर में चल रहे गणेश उत्सव में बुधवार को गणपति की गीतों से पंडाल गूंज उठे। सुबह शाम की आरती के साथ भजन आदि का गायन हुआ। वंशीनगर पार्क में हवन व भंडारा का आयोजन किया गया।

श्री गजानन सेवा समिति की ओर से वंशीनगर पार्क में चल रहे गणेश उत्सव में सुबह की आरती के बाद में भंडारे का आयोजन किया गया। मंगलवार की देर रात तक श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया।बुधवार की शाम को नन्हें मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में शौर्यान्सी कश्यप प्रथम, भव्या ¨सह, द्वतीय ,तनुष चतुर्वेदी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में योयो कान्हा प्रथम, अनन्या तिवारी द्वितीयश्रद्धा पांडेय तृतीय रहीं। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में नटराज ग्रुप प्रथम, आर्य कन्या बड़ा चौराहा द्वतीय व एएसग्रुप तृतीय रहा। गायन प्राइमरी वर्ग में अनुषा त्रिवेदी प्रथम, मही श्रीवास्तव द्वितीय व तनुष चतुर्वेदी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में श्रेय मिश्रा को प्रथम, अमिषा चौधरी को द्वतीय व महक रस्तोगी तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में उत्तम शुक्ला प्रथम, पियूष कपूर द्वितीय व आकांक्षा पांडेय तृतीय रहीं। वैष्णवी रस्तोगी, आस्था त्रिवेदी, शौर्यवर्धन ¨सह व विनायक शुक्ला को विशेष प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सेंट जेम्स के बैंड ट्यू¨नग स्टार को भी विशेष प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार को विसर्जन शोभा यात्रा के साथ होगा। संजीव रस्तोगी,अविनाश मिश्रा, अशोक ¨सह, अनिल तिवारी, अनुपम पांडेय, कुलदीप द्विवेदी, दीपक कपूर, गोपाल मिश्रा, आलोकिता श्रीवास्तव, खुशबू टंडन, राहुल मौर्या, अमन मिश्रा, आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

श्री मंगल मूर्ति सेवा समिति के तत्वावधान में सिद्धि विनायक उत्सव डा.टंडनवाली गली में सुबह भंडारा व शाम को रात्रि जागरण किया गया।

विनायक समिति के तत्वावधान में सेलीब्रेटीज नाइट के दौरान भावना झा का नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पंकज अग्रवाल, अपूर्व माहेश्वरी, राजकुमार अग्रवाल, राजीव गुप्ता, गौरव ¨सह, श्यामजी गुप्ता, जमुनासेठ आदि मौजूद रहे।श्री सिद्धि विनायक मराठा मंडल एवं सर्राफा कमेटी के तत्वावधान में चल रहे उत्सव में सुबह की आरती व शाम को सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर तुकाराम मराठा, प्रदीप रस्तोगी, प्रहलाद मराठा, भगवान दास मराठा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी