प्लास्टिक मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प

स्त्रद्ब2ड्डद्यद्ब ष्द्गद्यद्गढ्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ स्त्रद्ब2ड्डद्यद्ब ष्द्गद्यद्गढ्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ स्त्रद्ब2ड्डद्यद्ब ष्द्गद्यद्गढ्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 09:50 PM (IST)
प्लास्टिक मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प
प्लास्टिक मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प

हरदोई : पर्यावरण संरक्षण को लेकर शनिवार को जिला सांस्कृतिक समिति की तरफ से रसखान प्रेक्षागृह में दीपोत्सव मनाया गया। वहीं

पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में साधकों ने शहीद उद्यान में दिवाली की पूर्व संध्या पर एक दिया शहीदों के नाम जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और प्लास्टिक मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया। जिला सांस्कृतिक समिति की तरफ से आयोजित दीपोत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र के साथ ही अविनाश मिश्र, अरुणेश बाजपेई, आलोक श्रीवास्तव, अनुराधा मिश्रा आदि मौजूद रहीं। वहीं शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी हरिवंश सिंह ने कहा कि मिट्टी का दिया जलाने से हस्त उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने लोगों से प्रदूषण रहित दिवाली का संकल्प दिलाया। कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शशिकला सिंह, सोमवीर सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, दिनेश, ईश्वर चंद्र मिश्रा, विमलेश सिंह राठौर, चंद्र प्रकाश सोनी, अशोक सिंह मौजूद रहे। उधर क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की ओर से एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर निर्भर सिंह, योगेश विक्रम सिंह, प्रवेश विक्रम सिंह, श्याम सिंह, सौरभ पाल, मुकेश विक्रम सिंह, सुनील मिश्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी