हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

संडीला कोतवाली क्षेत्र के बेगमगंज के निकट हुआ हादसा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 11:23 PM (IST)
हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

संडीला(हरदोई) : संडीला-लखनऊ मार्ग पर बेगमगंज के पास बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। उनके पास मिले मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान हो सकी।

माधौगंज क्षेत्र के कुरसठ के मुहल्ला रामनगर निवासी जयसिंह बुधवार की शाम कासिमपुर क्षेत्र के बड़ेलखेड़ा मजरा अकोहरा निवासी अपने दोस्त सूर्य प्रकाश के घर आया था। देर शाम दोनों बाइक से निकले थे। संडीला से लखनऊ की तरफ जाते समय बेगमगंज के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसों में महिला समेत दो की गई जान : हादसे में घायल एक महिला समेत दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम हसनापुर निवासी संजय मंगलवार की रात अपनी पत्नी सुनैना को दवा दिलाने गए थे, रास्ते में हुए हादसे में दोनों घायल हो गए, संजय की उपचार के दौरान मौत हो गई। बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम मल्हपुर के प्रमोद बाइक से पत्नी किरन व छोटे पुत्र की दवा लेने गौसगंज अस्पताल जा रहे थे। नानकखेड़ा के पास हादसे में किरन की मौत हो गई, जबकि प्रमोद घायल हो गए।

खेत पर सांड़ के हमले से किसान की मौत-हरदोई: पाली क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की सांड़ के हमले से मौत हो गई। मृतक की पुत्री की चार जून को शादी होनी है।

ग्राम मुंडेर के पूर्वी गदरिया के नरवीर ने खेत में मूंगफली की फसल की बोआई की है। इसकी रखवाली के लिए नरवीर खेत पर ही रुकते थे। परिवारवालों ने बताया कि बुधवार सुबह खेत पर पहुंचे एक सांड़ ने नरवीर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घरवाले उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पत्नी उमाकांती ने बताया कि पुत्री की शादी तय हो गई थी और 16 मई को तिलक भी हो गया था। चार जून को बरात आनी है।

chat bot
आपका साथी