हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड, 333 निकले कोरोना पॉजिटिव

-जिले में एक्टिव केस 23 सौ के पार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:04 PM (IST)
हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड, 333 निकले कोरोना पॉजिटिव
हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड, 333 निकले कोरोना पॉजिटिव

हरदोई : जिले में भी संक्रमण हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शुक्रवार को जिले में 333 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं, जिसमें पांच स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। अब जिले में एक्टिव केस 23 सौ के पार पहुंच गए हैं। संक्रमण के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

जिले के हर क्षेत्र में संक्रमित निकल रहे हैं। शुक्रवार को आई पहली सूची में 238 लोग संक्रमित निकले हैं, जिसमें अहिरोरी सीएचसी में दो, हरपालपुर सीएचसी में एक, सांडी सीएचसी में एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित है। इनके अलावा शहर में 22, भरखनी, कछौना, बिलग्राम, माधौगंज, हरियावां, मल्लावां, अहिरोरी, संडीला, हरपालपुर, संडीला, सुरसा और सांडी में भी संक्रमित निकले हैं। दूसरी सूची में केवल 13 संक्रमित हैं, जिसमें शहर में पांच, बेंहदर, संडीला, भरावन, मल्लावां और दिवारी में संक्रमित निकले हैं। तीसरी सूची में 82 लोग संक्रमित हैं। इनमें शहर में 27, शाहाबाद, टोडरपुर, माधौगंज, सुरसा, टड़ियावां, अहिरोरी, बिलग्राम, मल्लावां और बावन में भी संक्रमित निकले हैं। संक्रमितों के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही उनके संपर्क में लोगों की जांच की जा रही है।

बिना अनुमति के नौटंकी कराने में 250 लोगों पर एफआइआर

पिहानी (हरदोई): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहारखेड़ा में वैश्विक महामारी के चलते सामूहिक रूप से नौटंकी कराना महंगा पड़ा। पुलिस ने आयोजक समेत 250 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हल्का इंचार्ज राजेश सिंह अपने हमराही हरवान सिंह व सत्येंद्र सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। सामूहिक रूप से लोहार खेड़ा में नौटंकी कराने की सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए। लोहारखेड़ा गांव में सुरेश चंद्र अपने सहयोगी मनीष यादव, झल्लू, त्रिलोकीनाथ, बब्बू, राज कुमार, अशोक कुमार, संग्राम, शिव कुमार, दूभासन, दिवाकर, पप्पी, राकेश, भूल्लन, नरेश, फूल सिंह, रघुवीर आदि लोग नौटंकी करवा रहे थे। सीओ हरियावां शिवराम कुशवाहा ने बताया कि आयोजक सुरेश चंद्र समेत 250 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी