ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर के शिलान्यास को लेकर दिखा उत्साह

हरदोई ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर उत्साह कम नहीं था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:06 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर के शिलान्यास को लेकर दिखा उत्साह
ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर के शिलान्यास को लेकर दिखा उत्साह

हरदोई : ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर उत्साह कम नहीं था। भक्तगण टीवी स्क्रीन के सामने बैठे रहे। प्रधानमंत्री द्वारा मंदिर की आधारशिला रखने के उपरांत भक्तगणों ने श्रीराम के जयकारे लगाए।

संडीला में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर कहीं शंखनाद तो कही मिठाई वितरित कर राम भक्तों ने खुशियां मनाई। भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आवास के बाहर भूमि पूजन के समय खुशी मानते हुए मिठाई बांटी। इस मौके पर विष्णु दयाल शुक्ला, नितीश जायसवाल, मुकेश गुप्ता मौजूद रहे। निवर्तमान भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी के आवास पर सुंदरकांड पाठ के अलावा हनुमान चालीसा व कन्या भोज का आयोजन किया गया। साथ ही शीतला मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को मंदिर परिसर में दीपोत्सव मनाया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोनी, युवा मोर्चा के रिषभ खन्ना व अन्य कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई। इसके अलावा शाम रामभक्तो ने अपने घरों के बाहर दीप जलाएं। माधौगंज में तिकोनिया पार्क पर अतुल सोनी, अभिनव द्विवेदी आदि व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पर जय श्रीराम के उदघोष किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। आलोक गुप्ता, राम निवास, डॉक्टर कन्हैया लाल शर्मा, विप्पी गुप्ता, राकेश ¨सह चंदेल, अंबुज मिश्रा, रोहित कश्यप, अशोक कुमार गुप्ता, नवल माहेश्वरी, कमल माहेश्वरी, दुर्गेश दीक्षित, रामकुमार त्रिपाठी, सूरज राठौर, रंजन माहेश्वरी, हर्षित माहेश्वरी, प्रमोद जैन, नरेश, विनोद दीक्षित, दिनेश सोनी, शिवनंदन आदि मौजूद रहे। बघौली में विकास खंड अहिरोरी के ग्राम जलालपुर में भक्तों ने अयोध्या मंदिर के शिलान्यास को लेकर सुन्दरकांड पाठ के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर प्रसाद वितरण किया। विधायक प्रभाष कुमार, मंडल अध्यक्ष सुनील बाजपेई, उपाध्यक्ष मनमोहन ¨सह, जितेंद्र ¨सह, कमलेश कुमार, महामंत्री यदुबीर ¨सह, मंत्री सत्या राजबंशी, इंद्रपाल वर्मा, बिमलेश गुप्ता, सर्वेश पांडे, हर्ष ¨सह, ललित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, मनीष द्विवेदी, जयनारायण तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी