'दो बूंद' पिलाने को किया जागरूक

हरदोई, जागरण संवाददाता : पल्स पोलियो अभियान में शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए छात्र

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 05:03 PM (IST)
'दो बूंद' पिलाने को किया जागरूक

हरदोई, जागरण संवाददाता : पल्स पोलियो अभियान में शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पोलियो बूथ ले जाने की अपील की।

सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने शनिवार को गांधी भवन में हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया। रैली में जूनियर हाईस्कूल हरदेवगंज, कन्या प्राइमरी पाठशाला बहरा सौदागर, कन्या जूनियर हाईस्कूल सराय थोक, पूर्व माध्यमिक बालक विद्यालय रेलवेगंज, बालक जूनियर हाईस्कूल मोहनलाल जूनियर हाईस्कूल, कन्या जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थी और आरआर इंटर कालेज, जीआईसी, आईटीआई तथा सीएसएन के स्काउट गाइड के छात्रों ने भाग लिया। रैली नुमाइश चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा व कचहरी रोड होते हुए गांधी भवन में समाप्त हुई। सीएमओ ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि रविवार को होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान में अपने मुहल्ले के पांच वर्ष तक के बच्चों को टोलियों के रूप में पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद पिलाएं। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि दूरस्थ बूथों पर शनिवार को वैक्सीन पहुंचा दी जाए। कर्मचारियों को निर्देशित कर दें कि वह समय से बूथों पर उपस्थित होकर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएं। डा. अश्विनी कुमार, डा. एके गुप्ता, डा. अंबुज ¨सह, डा. सीवी ¨सह, डा. प्रेम यादव, डा. सौरभ कुमार रहे।

chat bot
आपका साथी