बगैर परीक्षा दिए पास छात्रों की होगी जांच

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में शामिल हुए बगैर पास किए गए विद

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 10:35 PM (IST)
बगैर परीक्षा दिए पास  छात्रों की होगी जांच

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में शामिल हुए बगैर पास किए गए विद्यार्थियों का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। विद्यार्थियों के संबंध में इलाहाबाद से जांच टीम जिले में पहुंच रही है। सभी विद्यालयों से विवरण तलब किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2015 की परीक्षा में बगैर शामिल हुए विद्यार्थियों के पास होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें विभाग और परिषद की ओर से जांच शुरू की गई थी। जिसमें कई विद्यार्थी बगैर परीक्षा दिए पास कर दिए गए थे। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित विद्यालयों के कार्यवाही स्वीकृत की गई थी। इस मामले में एडेड विद्यालयों की भी भूमिका रहीा। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलाकर पांडेय ने बताया ठाकुरजी महाराज इंटर कालेज हेरवल के एक, अटल बिहारी इंटर कालेज ढिकुन्नी के नौ और एसजीएलएस माधौगंज के 44 विद्यालयों के अंक पत्रों को कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय प्रधानाचार्य जांच टीम को प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इलाहाबाद से जांच टीम जिला मुख्यालय पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी